Bhuvneshwar Kumar, MS Dhoni (IANS)सिडनी वनडे में अर्धशतक बनाने के बावजूद आलोचना झेल रहे महेंद्र सिंह धोनी को भुवनेश्वर कुमार का समर्थन मिला है।भारतीय तेज गेंदबाज ने बल्लेबाजी क्रम में धोनी के स्थान को लेकर बड़ा बयान दिया है। भुवनेश्वर का कहना है कि धोनी एक से दस तक किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों वनडे जीतने की तैयारी कर रहा भारत’
एडिलेड वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भुवनेश्वर ने कहा, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं धोनी को कहां बल्लेबाजी करते देखना चाहता हूं। अहम ये है कि टीम मैनेजमेंट क्या चाहता है। वो एक से दस तक कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। उनसे जहां भी कहा जाता है, वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।’’
ये भी पढ़ें: Video: यॉर्कर प्रैक्टिस के लिए भुवनेश्वर कुमार की अनोखी बॉलिंग ड्रिल
साल 2017 में भारत के श्रीलंका दौरे पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में भुवनेश्वर ने धोनी के साथ मिलकर बल्लेाजी की थी और शतकीय साझेदारी बनाकर भारत को मुश्किल स्थिति से निकाला था। भुवनेश्वर ने आगे कहा, “वो पिछले कुछ सालों से ये (फिनिशंग) काम कर रहा है। उन्हें जहां भी बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया है, वो वहां प्रदर्शन करते हैं।”
कॉन्फ्रेंस के दौरान भुवनेश्वर ने ये भी कहा कि अंबाती रायडू के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध करार दिए जाने को लेकर टीम मैनेजमेंट चिंतित नहीं है।