Collin Ingram दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज कॉलिन इंग्राम ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के नौवें एडिशन में पारिवारिक कारणों की वजह से नहीं खेलने का फैसला किया है।
पढ़ें: दिलीप वेंगसरकर और अकरम को Euro T20 स्लैम के सफल होने की उम्मीद
क्लब ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। 33 साल के इंग्राम ने 2018-19 सीजन में एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से कुल 25 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 138.95 के स्ट्राइक रेट से कुल 610 रन बनाए थे।
इंग्राम ने क्लब के साथ अपना कॉन्ट्रेक्ट आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।
एसएसीए के हाई परफॉर्मेंस महाप्रंबधक टिम नील्सन ने कहा, ‘ हम कॉलिन के नहीं खेलने से निराश हैं। हमें पता है कि पारिवारिक कारण भी अहम है। उन्होंने नए कॉन्ट्रेक्ट पर साइन नहीं किया है। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी और नेतृत्वकर्ता हैं। पिछले साल जब हमने अपना पहला बीबीएल खिताब जीता था उसमें उनका अहम योगदान था। हम कॉलिन और उनके परिवार को आगे के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’
पढ़ें: डेविड वार्नर के बिना अहम मुकाबले में हैदराबाद के सामने होगी मुंबई
इंग्राम ने टीम के नियमित कप्तान ट्रेविस हेड की अनुपस्थिति में 14 मैचों में एडिलेड स्ट्राइकर्स की कप्तानी की थी। अब क्लब इंग्राम की जगह कोई बेहतरीन इंटरनेशनल खिलाड़ी ढूढ़ रही है। आदिल राशिद इस सीजन में वापसी करेंगे।