BBL: फॉकनर के ऑलराउंड प्रदर्शन और बेली के अर्धशतक से हरिकेंस को मिली जीत
होबार्ट हरिकेंस के आठ मैचों में ये सातवीं जीत है।
अनुभवी जेम्स फॉकनर (36/3, नाबाद 28 रन) के ऑलराउंड प्रदर्शन और जॉर्ज बेली (69) के शानदार अर्धशतक की बदौलत होबार्ट हरिकेंस टीम ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आखिरी ओवर तक खिंचे मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स को 4 विकेट से पराजित कर दिया।
पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सैम व्हाइटमैन के 68 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाए थे। नाथन कूल्टर नाइल ने 15 गेंदों पर नाबाद 31 रन की पारी खेली जबकि कार्टराइट ने 29 रन बनाए। एंड्रयू टाई ने 12 गेंदों पर 25 रन बनाए।
होबार्ट हरिकेंस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बेली के अर्धशतक और फॉकनर के 20 गेंदों पर नाबाद 28 रन की पारी की बदौलत 3 गेंद बाकी रहते मैच अपने कब्जे में कर लिया। बेली ने 39 गेंदों पर 6 चौके और तीन छक्के लगाए।
जेवेल ने 20 गेंदों पर 32 रन बनाए जबकि डार्सी शोर्ट ने 13 गेंदों पर 13 रन की पारी खेली। कप्तान और ओपनर मैथ्यू वेड 6 गेंदों पर आठ रन बनाकर आउट हुए। पर्थ स्कॉर्चर्स की ओर से टाई और हार्डी ने दो-दो विकेट लिए। कूल्टरन नाइल और उस्मान कादिर ने एक-एक विकेट लिया।
होबार्ट हरिकेंस के आठ मैचों में ये सातवीं जीत है। 14 अंकों के साथ होबार्ट की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है।
COMMENTS