Jackson Bird @Getty Image (file photo)ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जैक्सन बर्ड बिश बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सीजन में एक बार फिर सिडनी सिक्सर्स फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। बर्ड दूसरी बार इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे।
पढ़ें: पुजारा के विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट में खाता खोलकर खुश हैं रखीम कॉर्नवाल
बीबीएल में बर्ड ने अपनी शुरुआत मेलबर्न स्टार्स की ओर से की थी।
सिक्सर्स टीम में जुड़ने को लेकर बर्ड ने कहा, ‘ मैं सिक्सर्स में वापसी को लेकर काफी उत्सुक हूं। मैंने पिछले तीन साल सिक्सर्स के लिए खेला है। हालांकि इस दौरान मेरा प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इसलिए मैं चाहता हूं कि वापसी कर टीम की जीत में अपना अहम योगदान दे सकूं। जिन खिलाड़ियों के साथ पहले मैं खेल चुका हूं उनके साथ दोबारा खेलना और एससीजी में वापसी शानदार है। मैं इस मौके को देने के लिए उन सबका शुक्रगुजार हूं।’
32 वर्षीय बर्ड सिक्सर्स टीम के खिलाड़ियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने कहा, ‘ सिक्सर्स अच्छी टीम है। टीम में अच्छे बल्लेबाज, अलग-अलग गेंदबाज स्पिनर के साथ जैसे लॉयड पोप और स्टीव ओ कीफ सहित तेज गेंदबाज सीन एबोट और टॉम कर्रन का अच्छा मिश्रण है।’
पढ़ें: ‘अगर अभिमन्यु ईश्वरन भारत के लिए नहीं खेलते हैं तो मुझे बहुत निराशा होगी’
बर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 9 टेस्ट मैचों में 34 विकेट चटकाए हैं। 83 फर्स्ट क्लास मैचों में बर्ड के नाम 348 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने 53 टी20 मैचों में कुल 44 विकेट निकाले हैं।