Jos Buttler (File Photo) © Getty Imagesबिग बैश लीग में सोमवार को अंग्रेज खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिला। सिडनी थंडर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मैच में जोस बटलर और टॉम कर्रन ने धमाकेदार अर्धशतक जड़े।
सिडनी थंडर्स के लिए जोस बटलर ने 37 गेंद पर 63 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 170.27 की स्ट्राइकरेट से रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और तीन छक्के भी लगाए। बटलर ने आईपीएल 2018 के दौरान राजस्थान रॉयल्स की तरफ से लगातार पांच अर्धशतक भी लगाए थे।
पढ़ें:- बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक बनाने का पूरा यकीन: अजिंक्य रहाणे
वहीं, विरोधी टीम सिडनी सिर्क्सस के लिए इंग्लैंड की टीम में ही उनके साथी टॉम कर्रन ने 40 गेंदों पर 62 रन ठोक दिए। टॉम कर्रन ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। कर्रन ने गेंदबाजी के दौरान तीन विकेट भी निकाले। हालांकि इसके बावजूद भी वो अपनी टीम की जीत सुनिश्चित नहीं कर सके।
पढ़ें:- ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा, ‘बेहतरीन कप्तान हैं कोहली’
सिडनी थंडर्स ने 21 रन से ये मैच जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर्स ने 20 ओवरों में 169/9 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा कर रही सिडनी सिक्सर्स की टीम निर्धारित ओवरों में महज 148/9 रन ही बना सकी। जो रूट सिडनी थंडर्स का हिस्सा हैं। इस मैच में उनका बल्ला शांत रहा। चौथे नंबर पर खेलने आए रूट महज नौ रन बनाकर आउट हो गए।