James Anderson (File Photo) @ Getty Imagesभारत और इंग्लैंड के बीच एक अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम को तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से काफी उम्मीदें हैं। विराट कोहली की चुनौती से निपटने के लिए इंग्लैंड की टीम को जेम्स एंडरसन पर काफी निर्भर है। ऐसा होना लाजमी भी है। साल 2014 में भारत के पिछले इंग्लैंड दौरे के दौरान टेस्ट सीरीज में जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को चार बार आउट किया था। आज जेम्स एंडरसन का जन्मदिन है। 30 जुलाई 1982 को जन्में जेम्स एंडरसन आज 36 साल के हो गए हैं।जन्मदिन पर हम आपके साथ उनके करियर से जुड़ी कई अहम बातें साझा कर रहे हैं।
VIDEO: 33 साल के एलिस्टर कुक ने पास किया Yo-Yo Test
सचिन को किया सर्वाधिक बार आउट
एंडरसन विराट ही नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर को भी सर्वाधिक बार पवेलियन भेजने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। सचिन को उनके करियर में सर्वाधिक बार जेम्स एंडरसन ने ही आउट किया। एंडरसन की गेंद पर सचिन 14 टेस्ट मैचों में नौ बार आउट हुए। हालांकि सचिन खुद ये बात कह चुके हैं कि उन्हें एंडरसन से नहीं बल्कि हैंसी क्रोनिए सबसे घातक गेंदबाज लगते हैं।
टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
क्रिकेट में जब भी सबसे सफलतम गेंदबाजों का जिक्र होता है तो जेम्स एंडरसन की गिनती शीर्ष गेंदबाजों में की जाती है। एंडरसन ने 138 टेस्ट मैचों में 540 विकेट निकाले हैं। वो टेस्ट में सबसे सफलतम तेज गेंदबाज हैं। वो अपने टेस्ट करियर में 25 बार पांच विकेट ले चुके हैं, जबकि उन्होंने तीन बार पांच विकेट भी निकाले हैं।
स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं जेम्स एंडरसन
जेम्स एंडरसन को लोग उनकी तेज और स्विंग गेंदबाजी के लिए जानते हैं, लेकिन बेहद कम लोगों को ये पता है कि जेम्स एंडरसन स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। वो लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी करते हैं। एक प्रदर्शनी मैच में जेम्स एंडरसन स्पिन गेंदबाजी कर विकेट भी ले चुके हैं।