BJ Watling © Getty Images
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग ने पाकिस्तान के खिलाफ अबू धाबी टेस्ट में 77 रनों की पारी खेलकर टेस्ट क्रिकेट में 3,000 रन पूरे कर लिए हैं। वाटलिंग की इस अर्धशतकीय पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में अपनी पहली पारी में 274 रनों का स्कोर बना लिया है।
अपना 56वां टेस्ट खेल रहे वाटलिंग ने तेज गेंदबाज हसन अली को चौका लगाकर 16वां अर्धशतक पूरा किया।वाटलिंग टेस्ट क्रिकेट में 3000 से अधिक रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के 14वें बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 66 के स्कोर पर ये आंकड़ा छुआ था। स्टीफन फ्लेमिंग ने 111 टेस्ट में 7172 रन बनाए हैं जो कि टेस्ट में न्यूजीलैंड के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
ये भी पढ़ें: घर पर ऑस्ट्रेलिया मजबूत लेकिन भारत बेहद शानदार टीम: जेम्स फॉकनर
कीवी टीम ने पहले दिन के अपने स्कोर सात विकेट पर 229 रन से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड टीम 274 पर ऑलआउट हो गई। यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों में टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। ऐसे में अबू धाबी टेस्ट जीतना दोनों टीमों के लिए अहम है। इस निर्णायक टेस्ट में अब तक पाक टीम का पलड़ा भारी है।
यासिर शाह की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान ने कीवी टीम को 274 पर समेट दिया। कप्तान केन विलियमसन और वाटलिंग के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।