हाल ही दिल्ली में हुई बीसीसीआई के विशेष आम बैठक में शामिल हुए सदस्यों ने बोर्ड से इस मीटिंग का खर्च उठाने के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट की नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति ने इस बैठक को मंजूरी नहीं दी थी। सीओए के प्रमुख विनोद राय ने बयान दिया था कि ये बैठक समिति की इजाजत के बिना हुई है इसलिए ये मान्य नहीं है। सीओए ने सीईओ राहुल जौहरा समेत अधिकारियों को इस बैठक में शामिल होने से मना भी किया था।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/jos-buttler-was-just-trying-to-soak-up-pressure-and-imagine-what-ms-dhoni-would-do-722284″][/link-to-post]
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक एसजीएम की कॉपी में लिखा है कि, “जनरल बॉडी मीटिंग की पूरी लागत जिसके लिए 28 नामांकन मिले हैं, बीसीसीआई उठाएगी। अफसोस है कि बैठक में कोई अधिकारी मौजूद नहीं था और न ही जारी किए गए निर्देशों के परिणामस्वरूप जनरल बॉडी की सहायता के लिए कोई आधिकारिक उपलब्ध था।”
इस बारे में सवाल किए जाने पर विनोद राय ने कहा है कि, “जब कॉपी हमारे पास आएगी। हम उस पर ध्यान देंगे लेकिन जहां तक हमारी बात है ये एसजीएम हुई ही नहीं है।” इस बैठक में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की सैलरी, रणजी ट्रॉफी की नई टीमों का क्वालिफेशन सिस्टम और यो-यो टेस्ट जैसे मुद्दों पर चर्चा होनी थी।