एंजेलो मैथ्यूज © AFPश्रीलंका बनाम बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन अभ्यास मैच के पहले दिन मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा और निरोशन डिकवेला की अर्धशतकीय पारियों की मदद से श्रीलंका टीम ने पहले दिन 8 विकेट के नुकसान पर 411 रन बनाकर पारी घोषित की। श्रीलंका की ओर से सदर समरविक्रमा ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने 73 रन बनाए, वहीं पूर्व कप्तान मैथ्यूज ने भी 54 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से संदीप वारियर और आकाश भंडारी ने 2-2 विकेट लिए। वहीं आवेश खान और जलज सक्सेना ने एक-एक विकेट लिया।
श्रीसंत के समर्थन ने उतरे पूर्व भारतीय कप्तान
दिन के खेल की शुरुआत टॉस के साथ हुई, बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। सलामी बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा और दिमुथ करुणारत्ने ने 133 रनों की साझेदारी बनाई। करुणारत्ने अर्धशतक बनाकर रिटायर आउट होकर पवेलियन लौट गए। करुणारत्ने के जाने के अगले ही ओवर में आवेश खान ने समरविक्रमा को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद क्रीज पर लाहिरू थिरिमाने आए जो केवल 17 रन बनाकर आकाश भंडारी की गेंद पर कैच आउट हो गए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मैथ्यूज ने कप्तान दिनेश चांदीमल के साथ पारी को संभाला।
मैथ्यूज ने शानदार अर्धशतक जड़ा, वहीं चांदीमल 29 रन बनाकर रिटायर आउट हो गए ताकि बाकी बल्लेबाजों को भी खेलने का मौका मिले। 54 रन बनाने के बाद मैथ्यूज भी रिटायर हर्ट होकर पवेलियन चले गए। कप्तान और पूर्व कप्तान के जाने के बाद विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से श्रीलंकाई पारी को संभाला। डिकवेला ने 59 गेंदो में 13 चौकों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए। दिलरुवान परेरा ने भी 48 रनों की बढ़िया पारी खेली। दिन खत्म होने कर श्रीलंका ने 411 रन पर पारी घोषित कर दी। कल के दिन के खेल की शुरुआत बोर्ड इलेवन की पारी के साथ होगी।