WTC Final Pitch Report- साउथम्पटन में पड़ रही है भीषण गर्मी, Ashwin-Jadeja को मिलेगी मदद: गावस्कर
दुनिया के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि इन दिनों साउथम्पटन में भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में स्पिनरों को यहां भरपूर मदद मिलेगी.
दुनिया के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में भारतीय टीम के बॉलिंग अटैक पर अपनी राय बताई है. गावस्कर को लगता है कि साउथम्टन में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, ऐसे में यहां की पिच सूखने के बाद स्पिनरों के लिए मददगार होगी और टीम इंडिया रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दोनों को प्लेइंग XI में शामिल करेगी.
गावस्कर 18 जून से शुरू हो रहे मैच की कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं और इस समय साउथम्पटन में हैं. उन्होंने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, 'साउथम्पटन में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में पिच सूखी होगी और स्पिनरों की मदद करेगी लिहाजा अश्विन और जडेजा दोनों खेल सकते हैं.'
उन्होंने कहा कि सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्कि इन दोनों खिलाड़ियों की ऑलराउंडर काबिलियत के दम पर भारतीय टीम में संतुलन नजर आ रहा है. उन्होंने कहा, 'अश्विन और जडेजा बल्लेबाजी को भी गहराई देते हैं और गेंदबाजी में संतुलन लाते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ बाद में होने वाली सीरीज में बहुत कुछ मौसम और पिच पर निर्भर करेगा.'
इंग्लैंड को सीरीज में हराने के बाद न्यूजीलैंड के हौसले बुलंद है लेकिन गावस्कर का मानना है कि अभ्यास मैच नहीं मिलने के बावजूद भारतीय टीम की तैयारी भी मजबूत है.
उन्होंने कहा, 'आजकल दौरों पर एक या दो अभ्यास मैच होते हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने आपस में अभ्यास मैच खेले हैं. टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और अधिकांश खिलाड़ी कई बार इंग्लैंड का दौरा कर चुके हैं. उन्हें हालात की जानकारी है.'
अश्विन इस दौरे पर अपने अनुभव से अहम भूमिका निभाएंगे और गावस्कर का मानना है कि तमिलनाडु के इस स्पिनर को गेंदबाजी करते देखना उतना ही शानदार अनुभव है, जितना ईरापल्ली प्रसन्ना या हरभजन सिंह को देखना.
उन्होंने कहा, 'ये सभी शानदार गेंदबाज हैं. प्रसन्ना को चतुर लोमड़ी कहा जाता था क्योंकि वह बल्लेबाजों को खराब शॉट खेलने के लिए उकसाने में माहिर थे. हरभजन सिंह भी चतुराई से विविधता लाते थे और उनके पास दूसरा भी था.' 71 वर्षीय गावस्कर ने कहा, 'अश्विन के पास यह सब है और उसने इसमें फ्लिकर या कैरम बॉल भी जोड़ ली है जो वाकई शानदार है.'
(इनपुट: भाषा)
COMMENTS