×

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में कुलदीप-चहल, दोनों को मिले मौका : हरभजन सिंह

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन वनडे में केवल कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी।

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) चाहते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे मैच में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) दोनों को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाय।

बता दें कि चहल और कुलदीप आखिरी बार विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में हुए वनडे मैच में एक साथ खेले थे। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद से टीम मैनेजमेंट इन दो रिस्ट स्पिनर्स को साथ खिलाने से कतरा रहा है। हालांकि हरभजन इसके विपरीत सोचते हैं।

स्टार स्पोर्ट्स पर दिए एक बयान में भज्जी ने कहा, “मैं दोनों स्पिन गेदबाजों- कुलदीप और युजवेंद्र को साथ खेलने देखना पसंद करूंगा। ये न्यूजीलैंड टीम तेज गेंदबाजों के खिलाफ किसी भी दिन खेल सकती है और अटैक कर सकती है। लेकिन जहां बात स्पिन की आती है, तो उन्हें मुश्किल होती है।”

टेस्ट, टी20 के बाद सरफराज अहमद से छिन सकती है वनडे टीम की कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिलेगी जिम्मेदारी

सीनियर गेंदबाज ने आगे कहा, “आप बीच के ओवर में वो विकेट ले सकते हैं। इसलिए मैं दोनों स्पिन गेंदबाजों को साथ खेलते देखना चाहूंगा। चाहें तो केदार जाधव को बाहर कर दें और एक अतिरिक्त स्पिनर को खिलाएं।”

न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेले गए पहले वनडे मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में मात्र कुलदीप को जगह मिली थी, जो कि काफी महंगे रहे। कुलदीप ने 10 ओवर में 84 रन देकर दो विकेट लिए। और वनडे में भारत के लिए तीसरे सबसे महंगे स्पिन गेंदबाज साबित हुए।

इस सूची में पहले नंबर पर चहल (88 रन- इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम वनडे 2019) और दूसरे नंबर पर पीयूष चावला (85 रन- पाकिस्तान के खिलाफ ढाका वनडे 2008) हैं।

trending this week