Advertisement
कुलदीप यादव का विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका में इतिहास रचा
श्रीलंका में इतिहास रचने के बाद भारत के युवा स्पिनर कुलदीप यादव ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। कुलदीप ने कहा कि कोहली की कप्तानी में गेंदबाजों को आजादी मिली है और वो खुलकर गेंदबाजी कर सकते हैं। यादव ने कहा, ''कोहली शानदार कप्तान हैं, वो गेंदबाजों को उनके मुताबिक गेंदबाजी करने के लिए कहते हैं और पूरी आजादी देते हैं। जब मैं गेंदबाजी करता हूं तो वो मेरे पास आते हैं और कहते हैं कि अपने हिसाब से फील्ड लगा लो और हर गेंदबाज को यही चाहिए होता है।''
यादव ने आगे कहा, ''कोहली गेंदबाजों को पूरी आजादी देते हैं। उन्होंने पूरे दौरे पर मेरा साथ दिया है। टेस्ट, वनडे के बाद कोहली ने टी20I में भी मेरा विश्वास जगाया और मुझे पूरी आजादी दी।'' इसके अलावा कुलदीप ने युजवेंद्र चहल की भी तारीफ की और माना कि अगर टीम में दो लेग स्पनर हों तो इससे विकेट लेने में आसानी होती है। यादव ने कहा, ''चहल के साथ गेंदबाजी करना शानदार रहा। जब टीम में दो लेग स्पिनर खेल रहे होते हैं तो विकेट लेने के ज्यादा मौके बनते हैं। इस टी20I मैच में हमने मिलकर 5 विकेट लिए।'' ये भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भिड़ेंगी इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन की टीमें
कुलदीप यादव ने अब तक 2 टेस्ट में 9, 7 वनडे में 11 और 2 टी20I में 3 विकेट झटके हैं। यादव ने श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट झटके थे। आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले गए टी20 मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की। इस तरह विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने दौरे के सभी 9 मैच जीत लिए और वो भारत के पहले ऐसे कप्तान बने जिसने एक दौरे में खेले गए तीनों फॉर्मेट की सीरीज में सभी मैच जीत लिए। टी20 मैच में श्रीलंका की 171 रनों की चुनौती को टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के सबसे बड़े हीरो कप्तान विराट कोहली रहे जिन्होंने 82 रन की पारी खेली। मनीष पांडे ने भी नाबाद 51 रन बनाए और टीम इंडिया को आसानी से फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचा दिया।
COMMENTS