×

गिल को गेंदबाजी करना ऐसा जैसे सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी कर रहे हों- वसीम अकरम

वसीम अकरम ने कहा है कि शुभमन गिल को गेंदबाजी करना ऐसा ही है जैसे सचिन तेंदुलकर को पहले 10 ओवरों में करना होता था.

shubman-gill

shubman Gill and Sachin Tendulkar

नई दिल्ली: पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा है कि वह शुभमन गिल को उसी तरह गेंदबाजी करेंगे जैसे वह सचिन तेंदुलकर को किया करते थे.

गिल ने बहुत जल्द भारतीय क्रिकेट में सफलता की सीढ़ियां चढ़ी हैं. उन्हें भारतीय क्रिकेट का प्रिंस कहा जा रहा है. साल 2023 में भी वह शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने इस साल हर फॉर्मेट में सेंचुरियां लगाई हैं. वनडे क्रिकेट में वह दोहरा शतक भी लगा चुके हैं.

गिल ने आईपीएल 2023 में खेले 17 मैचों में 890 रन बनाए. वह टूर्नमेंट के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. गिल की इसी शानदार फॉर्म की वजह से उनकी तुलना अभी से सचिन तेंदलुकर और विराट कोहली के साथ की जाने लगी है. हालांकि खुद गिल ने इन बातों को कोई तवज्जो नहीं दी है. और वह इन तुलनाओं को बेमानी मानते हैं.

अकरम ने भारतीय बल्लेबाजी की खूब तारीफ की है. स्पोर्टकीड़ा के साथ बातचीत में अकरम ने कहा कि गिल गिल को टी20 क्रिकेट में गेंदबाजी करना भी ऐसा है जैसा वह सचिन तेंदुलकर के खिलाफ किया करते थे.

उन्होंने कहा कि सनथ जयसूर्या और कालूवितराना जैसे बल्लेबाज आपको मौके दिया करते थे लेकिन तेंदुलकर और गिल बिलकुल क्रिकेटीय शॉट खेलते थे. उन्होंने यह भी कहा कि गिल जिस तरह से निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं इसने उन्हें विश्व क्रिकेट का भविष्य का सुपरस्टार बना दिया है.

अकरम ने कहा, ‘जब मैं गिल जैसे किसी बल्लेबाज को गेंदबाजी करूंगा, भले ही टी20 क्रिकेट में क्यों न हो, यह कुछ ऐसा ही होगा जैसा मैं सचिन तेंदुलकर को वनडे क्रिकेट के पहले 10 ओवरों में गेंदबाजी कर रहा हूं. जब सिर्फ दो ही फील्डर 30 गज के घेरे के बाहर होते थे.’

उन्होंने आगे कहा, ‘जब मैं जयसूर्या या कालूवितराना को गेंदबाजी कर रहा होता था तो मुझे पता था कि मेरे पास मौके आएंगे. मैं उन्हें आउट कर सकता हूं क्योंकि वे हर गेंद पर शॉट खेलते थे. लेकिन सचिन और गिल जैसे खिलाड़ी, वे सही मायनों में क्रिकेट शॉट खेलते हैं. मुझे लगता है कि वह इस तरह का खिलाड़ी है जो तीनों फॉर्मेट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर सता है. वह विश्व क्रिकेट का भविष्य का सुपर स्टार है.’

गिल की तारीफ में अकरम ने आगे कहा कि उसके बेसिक्स ठीक है. और जब किसी खिलाड़ी के बेसिक्स ठीक होते हैं तो वह बड़ा प्लेयर बन सकता है.

trending this week