एविन लुइस और क्रिस गेल © AFP
आज(मंगलवार) ढाका में बांग्लादेश प्रीमियर लीग का खिताबी मुकाबला खेला जाना है। फाइनल में ढाका डाइनामाइट्स और रंगपुर राइडर्स की टक्कर होनी है। इस मैच में दो टीमों की टक्कर तो है ही साथ में इस मुकाबले के दौरान वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ियों के बीच भी एक लड़ाई होगी। ये जंग होगी बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2017 का सिक्सर किंग बनने की। दरअसल रंगपुर राइडर्स के तूफानी ओपनर क्रिस गेल और ढाका डाइनामाइट्स के ओपनर एविन लुइस के बीच सबसे ज्यादा छक्के लगाने की जंग छिड़ी हुई है। क्रिस गेल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 29 छक्के जड़ चुके हैं वहीं लुइस उनसे महज 3 कदम दूर हैं। उनके नाम 26 छक्के हैं। फाइनल में जो बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिकेगा जाहिर है वो ही इस बाजी को जीत पाएगा।
कौन जीतेगा छक्कों की बाजी?
मौजूदा फॉर्म की बात करें तो ऐसा लगता है कि क्रिस गेल इस बाजी को जीत सकते हैं। दरअसल गेल ने एलिमिनेटर मैच में अपने टी20 करियर का तीसरा सबसे तेज शतक जड़ दिया था। बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में क्रिस गेल ने रंगपुर राइडर्स के लिए खेलते हुए सिर्फ 51 गेंद में नाबाद 126 रन बनाए। गेल की इस पारी के दम पर रंगपुर को 8 विकेट से जीत तो मिली ही, साथ में उन्होंने कई रिकॉर्ड भी तोड़ डाले थे। टूर्नामेंट में गेल के नाम 10 मैच में 339 रन हैं और उनका बल्लेबाजी औसत 37.66 है।
मोहाली वनडे में टीम इंडिया को मिलेगी हरी घास वाली पिच!
एविन लुइस की बात करें तो वो भी इस टूर्नामेंट में अच्छी फॉर्म में हैं। लुइस ने 11 मैच में 381 रन बनाए हैं और उनका औसत 38.10 रहा है। लुइस के नाम कोई शतक तो नहीं है लेकिन उन्होंने 3 अर्धशतकीय पारियां जरूर खेली हैं। लुइस का स्ट्राइक रेट भी 158.75 है जो साफ तौर पर दर्शाता है कि उनका बल्ला खूब रंग में है।