Advertisement

अंपायर के साथ बदतमीजी करने के लिए शब्बीर रहमान पर लगा जुर्माना

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में सिलहट सिक्सर्स बनाम कॉमिला विक्टोरियन मैच में हुई ये घटना।

अंपायर के साथ बदतमीजी करने के लिए शब्बीर रहमान पर लगा जुर्माना
Updated: November 6, 2017 12:44 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान सिलहट सिक्सर्स के बल्लेबाज शब्बीर रहमान को अंपायर के साथ बदतमीजी करने पर जुर्माना देना पड़ा। रहमान को जुर्माने के तौर पर अपनी मैच फीस का 50 प्रतिशत चुकाना पड़ा। दरअसल ये मामला सिलहट सिक्सर्स बनाम कॉमिला विक्टोरियन मैच का है, जिसमें शब्बीर की टीम को 4 विकेट से शानदार जीत मिली थी। लेकिन मैदान पर शब्बीर के गलत व्यवहार की वजह से टीम की जीत रंग कुछ फीका पड़ गया।

[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/mashrafe-mortaza-wears-jersey-number-0-getting-inspired-by-herschelle-gibbs-657697"][/link-to-post]

मैच खत्म होने के बाद जब सभी खिलाड़ी एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे थे, उसी दौरान शब्बीर ने अंपायर महफुजुरु रहमान लितु के साथ बदतमीजी की। खबरों के मुताबिक अंपायर लितू ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट दिया था, इससे नाराज होकर शब्बीर ने अंपायर को अपशब्द भी कहे। मैच रेफरी ने मामले को संज्ञान में लिया और क्रिकेटर को सही सजा भी दी। क्रिकबज ने मैच रेफरी डेबोरोटो पॉल के हवाले से लिखा, "शब्बीर ने जो किया वह लेवल 2 का अपराध है। उनके मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माने के तौर पर काट लिया गया है साथ ही उन्हें 3 डीमेरिट अंक भी दिए गए हैं।

कॉमिला विक्टोरियन के खिलाफ मैच में 146 रनों का पीछा करते हुए शब्बीर की टीम ने बीपीएल 2017 की सबसे सफल चेज दर्ज की। सिलहट सिक्सर्स टीम की तरफ से मैन ऑफ द मैच रहे उपुल थरंगा ने 51 रनों की पारी खेली। वहीं विक्टोरियन टीम के मार्लोन सैमुअल्स ने मैच में सर्वाधिक 60 रन बनाए।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement