×

Bangladesh Premier League 2019-20 : सिल्हट थंडर ने हर्शल गिब्स को बनाया कप्तान

बीपीएल के अगले सीजन की शुरुआत 11 दिसंबर से होगी जबकि फाइनल मुकाबला 17 जनवरी, 2020 को खेला जाएगा

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) फ्रेंचाइतजी सिल्हट थंडर (Sylhet Thunder) ने टीम का कोच नियुक्त किया है.

Davis Cup : 46 वर्षीय लिएंडर पेस नेे जीता 44वां युगल मुकाबला, भारत की पाक पर 3-0 की अजेय बढ़त

इससे पहले गिब्स कुवैत नेशनल टीम के साथ बतौर कोच काम कर चुके हैं. गिब्स को इस वर्ष यूरो टी-20 स्लैम के लिए रोटेरडम राइनो ने अपने साथ बतौर कोच जोड़ा था लेकिन ये टूर्नामेंट रद्द हो गया था.

सिल्हट टीम के डायरेक्टर तांजील चौधरी ने शुक्रवार को कहा, हर्शल गिब्स सिल्हट थंडर के कोच हैं. इमरान सरोवर हमारी टीम के सलाहकार और मेंटर होंगे.’

गिब्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 90 टेस्ट, 224 वनडे और 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उनके 8 दिसंबर को ढाका पहुंचने की उम्मीद है.

अबू धाबी T10 लीग के बाद अब इस टूर्नामेंट में जौहर दिखाएंगे ‘सिक्सर किंग’ युवराज सिंह

थंडर ने इससे पहले खिलाड़ियों के ड्राफ्ट के समय इमरान सरोवर को हेड कोच बनाने की घोषणा की थी. थंडर टीम में कई इंटरनेशनल स्टार खिलाड़ी हैं जिसमें विंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल, श्रीलंका के जीवन मेंडिस, विंडीज के जॉनसन चार्ल्स और ऑलराउंडर शेरफाने रदरफोर्ड शामिल हैं.

बीपीएल के अगले सीजन की शुरुआत 11 दिसंबर से होगी जबकि फाइनल मुकाबला 17 जनवरी, 2020 को खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व कोच ओटिस गिब्सन (Ottis Gibson) कोमिला वॉरियर्स टीम के साथ काम करेंगे.

trending this week