Advertisement

'टी20 में पहला दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बनेंगे रोहित शर्मा'

'टी20 में पहला दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बनेंगे रोहित शर्मा'

विंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने टी20 में अब तक 13 से अधिक रन बनाए हैं जिसमें 22 शतक शामिल है

Updated: March 16, 2020 2:29 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai

क्रिकेट का सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 जब अपने शुरुआती दौरे में था उस समय इसे दिग्गज अधिक तवज्जो नहीं दे रहे थे। कोई इसे 'पजामा क्रिकेट' तो कोई इसे 'लप्पेबाजों' का खेल बताता था। लेकिन जैसे-जैसे ये खेल आगे बढ़ा, दर्शकों में इसकी लोकप्रियता बढ़ती चली गई। आज हर क्रिकेट खेलने वाले अधिकतर देश टी20 लीग शुरू कर चुके हैं। भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की लोकप्रियता से हम सभी अच्छी तरह वाकिफ हैं। विंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल इस फॉर्मेट के पहले 'सुपरस्टार' हैं।

गेल टी20 फॉर्मेट में अब तक 22 शतकों के साथ 13,000 से अधिक रन बना चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 175 रन है। गेल ने रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान ये विस्फोटक पारी खेली थी। विश्व के विस्फोटक बल्लेबाजों में गेल सहित भारत के रोहित शर्मा भी मौजूद हैं। गेल के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच भी टी20 में 150 से अधिक रन की पारी खेल चुके हैं।

फिंच इंग्लैंड के खिलाफ 156 और जिम्बाब्वे के खिलाफ 171 रन की पारी खेल चुके हैं। इसके अलावा दुनिया का कोई अन्य बल्लेबाज

टी20 में दोहरा शतक के करीब नहीं पहुंच सका है।

सोशल मीडिया टिवट् र पर एक फैन ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग से पूछा कि उनकी नजर में टी20 में सबसे पहला दोहरा शतक किस बल्लेबाज के बल्ले से आ सकता है, इसपर हॉग ने 'हिटमैन' रोहित शर्मा का नाम लिया। हॉग ने ट्वीट किया, 'रोहित शर्मा मौजूदा समय में इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो ऐसा कर सकते हैं। अच्छा स्ट्राइकरेट, टाइमिंग वाले शॉट, और क्रिकेटिंग शॉट्स के जरिए वे मैदान के हर हिस्से में छक्के जड़ने का विकल्प रखते हैं।'

32 वर्षीय रोहित ने अब तक 328 टी20 में 32.24 की औसत से 6 शतकों के साथ कुल 8,642 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 118 रन रहा है जबकि 60 अर्धशतक भी उनके नाम दर्ज है।
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement