Advertisement

बांग्लादेश की चुनौती का सामना करने को तैयार जिम्बाब्वे : ब्रेंडन टेलर

बांग्लादेश की चुनौती का सामना करने को तैयार जिम्बाब्वे : ब्रेंडन टेलर

जिम्बाब्वे की टीम 22 फरवरी से ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में यह टेस्ट मैच खेलेगी।

Updated: February 16, 2020 4:22 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने कहा है कि श्रीलंका के खिलाफ हालिया सीरीज में टीम का प्रदर्शन उन्हें इस महीने के अंत में बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में अच्छा करने के लिए प्रेरित करेगा।

जिम्बाब्वे की टीम ने एक साल से ज्यादा समय बाद पहली टेस्ट सीरीज खेलते हुए श्रीलंका को जनवरी में दो घरेलू मैचों में कड़ी चुनौती पेश की, हालांकि उसे 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।

उन्होंने पहला टेस्ट गंवा दिया लेकिन इसके बाद कुसाल मेंडिस के दूसरी पारी में नाबाद शतक से वे दूसरे टेस्ट में सीरीज बराबर करने से चूक गए।

टेलर ने शनिवार को ढाका हवाईअड्डे पर पत्रकारों से कहा, ‘हमने श्रीलंका के खिलाफ दो अच्छे टेस्ट मैच खेले जो पांच दिन तक चले। हमने उस सीरीज से काफी सकारात्मक चीजें हासिल की। उम्मीद है कि हम बांग्लादेश के खिलाफ इस लय को जारी रख सकेंगे।’ बांग्लादेश ने इस टेस्ट मैच के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम रविवार को घोषित की। इस टीम से महमूदुल्लाह सहित 4 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है जबकि मुशफिकुर रहीम सहित मुस्ताफिजुर रहीम की वापसी हुई है।

जिम्बाब्वे की टीम 22 फरवरी से ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में यह टेस्ट मैच खेलेगी।
Advertisement
Advertisement