Advertisement
बांग्लादेश की चुनौती का सामना करने को तैयार जिम्बाब्वे : ब्रेंडन टेलर
जिम्बाब्वे की टीम 22 फरवरी से ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में यह टेस्ट मैच खेलेगी।
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने कहा है कि श्रीलंका के खिलाफ हालिया सीरीज में टीम का प्रदर्शन उन्हें इस महीने के अंत में बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में अच्छा करने के लिए प्रेरित करेगा।
जिम्बाब्वे की टीम ने एक साल से ज्यादा समय बाद पहली टेस्ट सीरीज खेलते हुए श्रीलंका को जनवरी में दो घरेलू मैचों में कड़ी चुनौती पेश की, हालांकि उसे 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।
उन्होंने पहला टेस्ट गंवा दिया लेकिन इसके बाद कुसाल मेंडिस के दूसरी पारी में नाबाद शतक से वे दूसरे टेस्ट में सीरीज बराबर करने से चूक गए।
टेलर ने शनिवार को ढाका हवाईअड्डे पर पत्रकारों से कहा, ‘हमने श्रीलंका के खिलाफ दो अच्छे टेस्ट मैच खेले जो पांच दिन तक चले। हमने उस सीरीज से काफी सकारात्मक चीजें हासिल की। उम्मीद है कि हम बांग्लादेश के खिलाफ इस लय को जारी रख सकेंगे।’ बांग्लादेश ने इस टेस्ट मैच के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम रविवार को घोषित की। इस टीम से महमूदुल्लाह सहित 4 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है जबकि मुशफिकुर रहीम सहित मुस्ताफिजुर रहीम की वापसी हुई है।
जिम्बाब्वे की टीम 22 फरवरी से ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में यह टेस्ट मैच खेलेगी।
COMMENTS