न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार बिग बैश लीग को छोड़ने का फैसला किया है। मैक्कुलम ने ऐलान किया है कि 2019 का ये टूर्नामेंट उनका आखिरी बिग बैश टूर्नामेंट होगा। मैक्कुलम का कहना है कि उनके लिए अब आगे बढ़कर कोचिंग की दिशा में काम करने का समय आ गया है।
ये भी पढ़ें:श्रीलंका को 366 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया
मैक्कुलम ने कहा, “मैं 2019 में दुनियाभर के और टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलूंगा और फिर मैं कोचिंग करियर की तरफ रुख करूंगा। इतने सालों में मैने जो अनुभव, प्रतिभा और नेतृत्वक्षमता कमाई है उसे किसी और को देने का विचार ही बहुत उत्साहित करने वाला है।”
साल 2011 से बीबीएल फ्रेंचाइजी ब्रिसबेन हीट के लिए खेल रहे। आठ साल के इस सफर के बारे में मैक्कुलम ने कहा, “मुझे हीट के लिए खेलना बहुत पसंद है। फैंस शानदार रहे हैं और उनका समर्थन, मैंने इन सब का आनंद लिया और उन्हें मैचों का मजा लेते देखकर खुश हुआ। अपने साथी खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए अच्छा समय बिताया और उनकी कप्तानी करना सम्मान की बात है। हर साल टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ब्रिसबेन आना सबसे अच्छी बात थी।”
ये भी पढ़ें: ‘मैच विनर खिलाड़ी हैं हार्दिक पांड्या, टीम में वापस देखकर खुश हैं’
मैक्कुलम ने आगे कहा, “बीबीएल का हिस्सा होना मेरे करियर का सबसे खास समय है। शुरुआत से इसके साथ जुड़ना और फिर इसे बड़ा होकर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 लीगों में से एक बनते देखना शानदार रहा। मुझे लगता है कि बीबीएल और मजबूत होता रहेगा क्योंकि सभी लोग इस फॉर्मेट के साथ पूरी तरह कम्फर्टेबल हो गए हैं और टीमें अपनी योजना और तैयारियों को लेकर और साहसी होती जा रही हैं।”