ऑस्ट्रेलिया की टीम को यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का आगाज सात अक्टूबर को पहले मैच के साथ होगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान ए के खिलाफ शनिवार को प्रैक्टिस मैच में मैदान पर उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड और मिशेल मार्श को ऑस्ट्रेलिया की टीम का उपकप्तान बनाया है। दोनों उपकप्तान टिम पेन काे कप्तानी के दौरान मदद करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने पाकिस्तान को हराने के लिए गुरू मंत्र दिया है। ब्रेट ली ने कहा, “मेरी टीम को यही सलाह है कि वो मैच के दौरान स्टंप पर गेंदबाजी करें और अपना धैर्य बनाए रखें।” ब्रेट ली इस वक्त यूएई में ही हैं और एशिया कप 2018 के दौरान कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत के दौरान ली ने कोच जस्टिन लैंगर के तरीकों की तरीफ की। उन्होंने कहा, “ये बहुत खास है कि लैंगर टीम में खिलाड़ियों को कह रहे हैं कि आप परिवार का हिस्सा हैं। आप जब चाहें ड्रेसिंग रूम में मेरे पास आकर बातचीत कर सकते हैं, मैच जीतने के बाद बीयर इंज्याव करने आ सकते हैं।”
ब्रेट ली ने कहा, “अगर मुझे इस तरह के मौके अपने समय में मिलते तो मैं सच में इन्हें नहीं छोड़ता। अगर आप कोचिंग स्टॉफ होने के नाते खिलाड़ियों के साथ अपनी जानकारी साझा कर सकते हो तो ये काफी अच्छा है।” साल 2002 में शारजाह में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज खेली गई थी, जिसपर ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा किया था। यूएई की गर्मी और उमस भरी कंडीशन में खेलना इतना आसान नहीं है।
ब्रेट ली ने कहा, “जब मैं यूएई की कंडीशन में खेला था तब मैंने चीजों काे बेहद सिंपल बनाए रखने का प्रयास किया था। पांचवें स्टंप की तरफ गेंद कराने की जगह विकेट पर गेंदबाजी की जानी चाहिए। यूएई की कंडीशन में गेंदबाजी करते हुए गेंदबाज हताश हो सकता है, लेकिन हमें इन चीजों से निपटना होगा। यहां स्पीड काफी मायने रखती है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है कि अपनी लाइन और लेंथ बनाए रखी जाए।”