×

MI vs DC: बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने 4 ओवर के कोटे में महज 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रचते हुए लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बुमराह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने 4 ओवर के कोटे में महज 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही बुमराह IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार 3 विकेट लेने कारनामा करने वाले संयुक्त रुप से दूसरे गेंदबाज बन गए है। बुमराह ने 19वीं बार ये कारनामा किया और मलिंगा के शानदार रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इस मामलें में तीसरे नंबर अमित मिश्रा है जिन्होंने 17 बार IPL मैच में 3 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया।

IPL में सबसे ज्यादा बार 3 विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • 19 – जसप्रीत बुमराह
  • 19 – लसिथ मलिंगा
  • 17 – अमित मिश्रा
  • 16 – ड्वेन ब्रावो
  • 16 – उमेश यादव

इस मैच के साथ ही बुमराह का IPL 2022 का सीजन भी समाप्त हो गया। इस सीजन बुमराह 14 मैचों में 7.21 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट चटकाने में सफल रहे। ये IPL में लगातार 7वीं बार है जब उन्होंने सीजन में 15 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं।

2016 से IPL में बुमराह का प्रदर्शन:-

  • 2016 – 15 विकेट
  • 2017 – 20 विकेट
  • 2018 – 17 विकेट
  • 2019 – 19 विकेट
  • 2020 – 27 विकेट
  • 2021 – 21 विकेट
  • 2022 – 15 विकेट

IPL में सबसे ज्यादा लगातार 7 बार 15 विकेट चटकाने के मामलें में लसिथ मलिंगा भी शामिल हैं। उन्होंने 2009 से 2015 तक लगातार हर सीजन 15 या उससे ज्यादा विकेट अपनी झोली में डाले थे।

IPL में लगातार सबसे ज्यादा सीजन 15 या ज्यादा विकेट

  • 7: लसिथ मलिंगा (2009-2015)
  • 7: जसप्रीत बुमराह (2016-2022)
  • 6: राशिद खान (2017-2022)

trending this week