भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार की सुबह हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में उनकी हालत अब खतरे से बाहर है. क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट में हुई दुर्घटना के मामले में सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. करीब 14 सेकंड के वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस प्रकार हवा से बातें करते हुए कार सड़क किनारे बने लोहे के बैरियर से जा टकराई. ऋषभ पंत ने खुद कार का शीशा तोड़ा और बाहर निकले. इसके बाद कार में आग भी लग गई और कार जलकर बुरी तरह खाक हो गई. ऋषभ पंत की जान बचाने में हरियाणा रोडवेज के बस की चालक की प्रमुख भूमिका रही, जो हादसे के बाद तुरंत उनकी मदद को पहुंचे.
हादसे के बाद ऋषभ की कार की पीछे चल रहे हरियाणा रोडवेज की बस के चालक सुशील कुमार व परिचालक वहां पहुंचे, जिससे तुरंत उन्हें मदद मिली. ड्राइवर के अनुसार उन्हें मालूम नहीं था कि गाड़ी में कौन है.
ड्राइवर ने टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि मैने हादसे का बाद बस को किनारे लगाया, क्योंकि मुझे लगा कि वह कार बस के नीचे आ सकती है. चालक सुशील कुमार ने कहा कि हादसे के बाद कार के शीशे का रास्ते बाहर निकले और उन्होंने मुझे बताया कि मैं एक क्रिकेटर हूं. हालांकि बाद में बस में मौजूद लोगों ने उन्हें पहचान लिया और फिर उसके बाद मैने उनकी मां को फोन लगाने की कोशिश की, उनका मोबाइल बंद आ रहा था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और फिर एंबुलेंस ने उन्हें अस्पताल भिजवाया गया.
बाद में पुलिस ने बिना समय गंवाए अस्पताल में ऋषभ पंत को भेजा और उनकी मां को सूचना देते हुए अस्पताल लेकर अपने वाहन से आए.