सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने एशेज सीरीज से पहले हुए अभ्यास मैच में 93 रनों की नाबाद पारी खेलकर चयनकर्ताओं के सामने मजबूत पक्ष रखा है। एक अगस्त से शुरू होने वाले प्रतिष्ठित सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अब तक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है लेकिन ये बात तय है कि बैनक्रॉफ्ट के नाम पर चर्चा जरूर की जाएगी।
बॉल टैंपरिंग मामले में 9 महीने के बैन के बाद राष्ट्रीय टीम से जुड़े बैनक्रॉफ्ट ने हैम्पशायर में खेले गए मैच में ग्रीम हिक इलेवन की तरफ से नाबाद अर्धशतक जड़ा और ब्रैड हैडिन इलेवन को 5 विकेट से हराने में मदद की।
गौरतलब है कि बैनक्रॉफ्ट पूर्व उप कप्तान डेविड वार्नर, जो कि खुद भी बॉल टैंपरिंग मामले में एक साल के लिए बैन हुए थे, के अलावा अकेले बल्लेबाज हैं जो कि इस अभ्यास मैच में 50 का आंकड़ा पार कर सके।
रणजी ट्रॉफी में चयन के नाम पर युवा क्रिकेटर्स से धोखाधड़ी
बैनक्रॉफ्ट और वार्नर की पारियों के अलावा कोई और बल्लेबाज इस अभ्यास मैच में नहीं चला और गेंदबाज पूरी तरह से हावी रहे। इस चार दिवसीय मैच में हैडिन इलेवन ने पहली और दूसरी पारी में क्रमश 105 और 170 रन बनाए। वहीं हिक इलेवन ने पहली पारी में 120 और दूसरी पारी में 156 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज पैट कमिंस और ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने 6-6 विकेट लिए। जबकि सीनियर सीमर पीटर सिडल ने पांच विकेट हासिल किए।