×

पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा- अगर पूरा आयोजन नहीं हो सकता तो काउंटी चैंपियनशिप रद्द करें

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के पूर्व निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक काउंटी चैंपियनशिप का आयोजन 12 अप्रैल से होना था।

पूर्व इंग्लिश कप्तान एलेस्टर कुक ने क्रिकेट प्रशासकों से अपील की है कि अगर कोरोना वायरस की वजह से इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप का पूरा सीजन नहीं खेला जा सकता तो इसे रद्द कर दिया जाय।

इंग्लैंड और क्रिकेट वेल्स बोर्ड ने कोविड-19 महामारी की वजह से 28 मई तक हर तरह का पेशेवर क्रिकेट रद्द करने का ऐलान किया है। काउंटी चैंपियनशिप, जो कि 12 अप्रैल को शुरू होनी थी, उसकी शुरुआत में अब देरी होगी।

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा है कि “आर्थिक रूप से सबसे अहम फॉर्मेट” को प्राथमिकता दी जाएगी। जिसके बाद माना जा रहा है कि टी20 ब्लास्ट और द हंड्रेड के पहला सीजन को नए और अपेक्षाकृत छोटे शेड्यूल में आयोजित किया जा सकता है।

लेकिन कुक का मानना है कि छोटा सीजन काउंटी चैंपियनशिप के महत्व को खत्म कर देगा। बीसीबी से बातचीत में उन्होंने कहा, “इस साल, अगले छह महीनों में बड़ी तस्वीर ज्यादा अहम है। जो भी हो, अगर हम किसी भी तरह का क्रिकेट खेलते हैं, मैं उम्मीद करता हूं कि वो छह मैच वाली काउंटी चैंपियनशिप आयोजित करने की कोशिश ना करें।”

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा, “मैं उसके बदले एक या दो पूरे टूर्नामेंट देखना चाहूंगा, क्योंकि अगर आप एक टूर्नामेंट या फिर दो टूर्नामेंट खेलते हैं तो जीतना काफी संतोषजनक होगा। अगर एक पूरी काउंटी चैंपियनशिप के लिए समय नहीं है, तो इसे आयोजित करने का कोई मतलब नहीं है।”

trending this week