×

साल 2021 में रुतुराज गायकवाड़ का शानदार प्रदर्शन जारी, विजय हजारे में जड़ा लगातार तीसरा शतक

चेन्नई सुपर किंग्स के भविष्य के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने तीन पारियों में लगातार तीन शतक जड़ा टूर्नामेंट में कुल 414 रन बना लिए हैं।

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) टूर्नामेट में लगातार तीसरा शतक जड़ा है। महाराष्ट्र के कप्तान गायकवाड़ ने केरल के खिलाफ मैच में 124 रनों की पारी खेलकर टूर्नामेंट में 400 रन पूरे कर लिए हैं।

राजकोट के माधवराव सिंधिया ग्राउंड में खेले जा रहे राउंड तीन के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र टीम ने मात्र 22 रन पर दो विकेट खो दिए लेकिन कप्तान रुतुराज ने राहुल त्रिपाठी के साथ मिलकर 195 रनों की शानदार साझेदारी बनाकर महाराष्ट्र टीम को 291/8 के स्कोर तक पहुंचाया।

गायकवाड़ ने 129 गेंदो पर 9 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 124 रन बनाए। विजय हजारे टूर्नामेंट में रुतुराज का ये लगातार तीसरा शतक है। इससे पहले गायकवाड़ ने 154 और 100 रनों की पारियां खेली थी।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के भविष्य के कप्तान माने जा रहे गायकवाड़ ने तीन पारियों में लगातार तीन शतक जड़ा टूर्नामेंट में कुल 414 रन बना लिए हैं।

रुतुराज के लिए 2021 साल बेहतरीन रहा है। उन्होंने आईपीएल के 14वें सीजन में खेली 16 पारियों में 45.36 की औसत से 635 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल थे। जिसके बाद उन्होने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में चार पारियों में 64 की औसत से 256 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे।

trending this week