Advertisement

श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान- टीम सिलेक्शन में सीईओ भी होते हैं शामिल!

श्रेयस अय्यर ने कहा कि वह इस जीत से खुश तो हैं लेकिन पूरी तरह संतुष्ट नहीं। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ने कहा कि उनकी कोशिश है कि जीत की लय कायम रहे।

श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान- टीम सिलेक्शन में सीईओ भी होते हैं शामिल!
Updated: May 10, 2022 10:56 AM IST | Edited By: Bharat Malhotra

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सोमवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खइलाफ 52 रन से जीत हासिल की। इसके बावजूद प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें काफी कम हैं। इसके बाद टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि टीम के चयन में कोचों के अलावा फ्रैंचाइजी के सीईओ का भी दखल होता है।

टीम की जीत के बाद अय्यर ने कहा, 'खिलाड़ियों को बाहर करना एक मुश्किल फैसला है। कोच और कई बार सीईओ भी टीम सिलेक्शन में शामिल होते हैं। हर खिलाड़ी इसे अच्छी तरह लेता है। और हर कोई टीम में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना चाहता है।

अय्यर ने आगे कहा, 'यह जीत बहुत अच्छी थी और जब मैं खिलाड़ियों से बात की तो वे आज की जीत को लेकर बहुत उत्साहित थे।'

कोलकाता के कप्तान ने कहा, ' अगर आप कुछ पिछले मैच देखें जो हम हारे थे, खास तौर पर आखिरी मैच, तो हम बहुत बड़े अंतर से हारे थे। तो यूं वापसी करना और वह भी बड़े अंतर से, अच्छा अनुभव है।' टीम में कुछ खिलाड़ियों को नहीं चुने जाने पर उन्होंने कहा कि सभी इसे अच्छी तरह समझते हैं। मैं इस जीत से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हूं लेकिन इसी लय को आगे कायम रखना चाहता हूं।'

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement