Advertisement
चंडिका हाथुरुसिंघा को बांग्लादेश मेंस टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया, रसेल डोमिंगो की जगह लेंगे
रसेल डोमिंगो ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद इस्तीफा दे दिया था. चंडिका हाथुरुसिंघा का कार्यकाल फरवरी से शुरु होगा.
श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज चंडिका हाथुरुसिंघा को बांग्लादेश मेंस राष्ट्रीय टीम का एक बार फिर से हेड कोच नियुक्त किया है. वह रसेल डोमिंगो की जगह लेंगे, जिन्होंने दिसंबर में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद इस्तीफा दे दिया था. मंगलवार को चंडिका हाथुरुसिंघा को बांग्लादेश के कोच पर नियुक्त करने की जानकारी दी गई. चंडिका हाथुरुसिंघा पहले भी बांग्लादेश टीम के कोच रह चुके हैं, उन्होंने साल 2014 से 2017 तक बांग्लादेश राष्ट्रीय टीम के कोच की भूमिका निभाई है. चंडिका हाथुरुसिंघा का कार्यकाल फरवरी 2023 से शुरु होगा.
चंडिका हाथुरुसिंघा वर्तमान में न्यू साउथ वेल्स के असिस्टेंट कोच की भूमिका में है. वहां से इस्तीफा देने के बाद वह फरवरी में बांग्लादेश टीम के साथ जुड़ेंगे. वहीं बांग्लादेश टीम के कोच की जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने कहा कि बांग्लादेश टीम के कोचिंग की एक बार फिर जिम्मेदारी मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है. बांग्लादेश में मुझे काफी प्यार मिला, जब वहां कोच की भूमिका में था. मैं खिलाड़ियों के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं.
? JUST IN: Former Sri Lanka star Chandika Hathurusingha returns for second stint as Head Coach of Bangladesh Cricket Team!
Details ?https://t.co/abbEVUWcCO — ICC (@ICC) January 31, 2023
चंडिका हाथुरुसिंघा के सामने इस साल भारत में होने वनडे विश्व कप की चुनौती होगी. मार्च में इंग्लैंड की टीम को बांग्लादेश का दौरा करना है और हाथुरुसिंघा के मार्गदर्शन में यह पहली सीरीज होगी.
वह 2014 से 2017 के बीच बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के कोच रह चुके हैं. उनके नेतृत्व में बांग्लादेश ने 2015 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. इसी साल उसने अपने घर में भारत, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान को हराया. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें 2017 में अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ काम करने के लिए बुला लिया. 2017 में वह श्रीलंका टीम के मुख्य कोच बने.
COMMENTS