Advertisement

BCCI कमेंट्री पैनल से हटाए जाने के बाद CSK ने उड़ाया संजय मांजरेकर का मजाक

रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर को बीसीसीआई के कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया है।

BCCI कमेंट्री पैनल से हटाए जाने के बाद CSK ने उड़ाया संजय मांजरेकर का मजाक
Updated: March 15, 2020 12:21 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कमेंट्री पैनल से हटाए जाने पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उनकी चुटकी ली है। सीएसके ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "अब बिट्स एंड पीसेज (टुकड़ों) में ऑडियो फ़ीड नहीं सुनना पड़ेगा।"

हालांकि इस ट्वीट में किसी के भी नाम का जिक्र नहीं था लेकिन सभी क्रिकेट फैंस समझ गए होंगे कि ये 'बिट्स एंड पीसेज' वाली टिप्पणी किसके लिए की गई है।

दरअसल मांजरेकर ने आईसीसी विश्व कप 2019 के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा था कि उन्हें भारतीय ऑलराउंडर और सीएसके के प्रमुख खिलाड़ी रवींद्र जडेजा जैसे 'बिट्स एंड पीसेज वाले खिलाड़ी पसंद नहीं और वो उनकी जगह किसी पूर्ण बल्लेबाज या पूर्ण गेंदबाज को जगह देना चाहेंगे।"

बीसीसीआई ने संजय मांजरेकर को कमेंट्री पैनल से किया बाहर : रिपोर्ट

जडेजा ने भी इस कमेंट पर मांजरेकर को करारा जवाब दिया था। उन्होंने ट्वीट किया था, "फिर भी मैंने आपके दुगने मैच खेले हैं और अब भी खेल रहा हूं। जिन लोगों ने जीवन में कुछ हासिल किया है, उनक सम्मान करना सीखें। मैंने आपकी बकवास बहुत सुन ली है।"

हालांकि जडेजा को इंग्लैंड में आयोजित विश्व कप के दौरान मात्र 2 मैचों में ही प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था लेकिन उन्होंने बतौर सबस्टीट्यूट फील्डर भारत के लिए कई अहम कैच पकड़े थे। जडेजा ने दो विश्व कप मैचों में 77 रन बनाने के साथ दो विकेट हासिल किए थे।

खबरों के मुताबिक मांजरेकर को आगामी आईपीएल सीजन के लिए चुने गए कमेंट्री पैनल में जगह नहीं मिली है। ये पूर्व क्रिकेटर भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज के पहले वनडे के दौरान धर्मशाला में मौजूद नहीं था, हालांकि ये मैच बारिश की वजह से बिना एक भी गेंद डाले रद्द कर दिया गया और बाद में कोरोना वायरस की वजह से पूरी सीरीज को ही रद्द करना पड़ा।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement