Advertisement
खिलाड़ी इंजेक्शन लेते है, चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में किया दावा
चेतन शर्मा ने ज़ी मीडिया के स्टिंग ऑपरेशन में बताया कि अनफिट भारतीय खिलाड़ी इंजेक्शन की मदद से खुद को फिट दिखा रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम में सब कुछ सही नहीं है। ये दावा है बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) का जिन्होंने ज़ी मीडिया के खुफिया कैमरे पर कई बड़े खुलासे किए हैं. चेतन शर्मा (Chetan Sharma) का कहना है कि टीम इंडिया में खिलाड़ी अनफिट होने के बावजूद अपने आप को पूरी तरह से फिट दिखाने के लिए इंजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं.
चेतन शर्मा ने ज़ी मीडिया के स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया कि अनफिट भारतीय खिलाड़ी इंजेक्शन की मदद से खुद को फिट दिखा रहे हैं। ये खिलाड़ी टीम में बन रहने के लिए इंजेक्शन लेकर खुद 100 प्रतिशत फिट दिखाते हैं. चेतन शर्मा ने कहा, 'ये तो ऐसे बदमाश हैं कि चुपचाप कोने में जा कर इंजेक्शन लेकर कहेंगे हम तो फिट हैं सर.'
Zee News पर बड़ा खुलासा LIVE: टीम इंडिया में कौन कर रहा है डोप टेस्ट की पकड़ में ना आने वाले इंजेक्शन का इस्तेमाल?
WATCH LIVE: https://t.co/HikUQEM14E #GameOver @preetiddahiya @DChaurasia2312 pic.twitter.com/fqoBByuQFZ — Zee News (@ZeeNews) February 14, 2023
चेतन शर्मा ने आगे बताया कि इन खिलाड़ियों को ये भी पता होता है कि कौन सा इंजेक्शन डोप टेस्ट में आएगा और कौन सा नहीं.उनके मुताबिक इस फर्जी फिटनेस वाले खेल में कई बड़े क्रिकेट शामिल हैं. स्टिंग ऑपरेशन में चेतन कहते हैं कि हर खिलाड़ी को टीम से बाहर होने का खतरा है और इसलिए वो इंजेक्शन लगाकर खुद को फिट करने में लगे रहते हैं.
उन्होंने कहा, "अनफिट खिलाड़ी पेन किलर इंजेक्शन नहीं लेते क्योंकि उसके लिए डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन चाहिए और उसका इस्तेमाल करने से डोपिंग में पकड़े जा सकते हैं. तो वो ऐसा इंजेक्शन लेते हैं, जो डोप टेस्ट की पकड़ में भी नहीं आता है."
चीफ सेलेक्टर ने बुमराह की चोट को लेकर भी बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बुमराह को गंभीर चोट लगी है और वो एक और मैच खेलते तो पूरे साल के लिए मैदान से दूर हो जाते।
COMMENTS