Advertisement
IND vs AUS: अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के सामने सेंचुरी लगाने की जरूरत, सौरभ गांगुली की पुजारा पर बड़ी टिप्पणी
सौरभ गांगुली ने कहा कि चेतेश्वर पुजारा को अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के सामने सेंचुरी लगाने की जरूरत है. पुजारा के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है.
नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अब बहुत कम वक्त बचा है. टीम इंडिया ने अभी तक इस साल खेली गईं सीमित ओवरों की सीरीज में श्रीलंका और न्यूजीलैंड को मात दी है. इसके बाद टीम की कोशिश कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट की लय को भी यूं ही बनाए रखे. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बीती तीन सीरीज में हराया है. इसमें से दो तो कंगारुओं की धरती पर हुई हैं.
दूसरी ओर अगर पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात की जाए तो उसका हालिया फॉर्म शानदार रहा है. पैट कमिंस के कप्तानी संभालने के बाद से ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है. टीम ने पहले इंग्लैंड को मात दी और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी शानदार जीत अर्जित की.
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप और आईसीसी टेस्ट रैंकिंग, दोनों मे ऑस्ट्रेलियाई टीम चोटी पर है. और अब वह एक बड़ी चुनौती के लिए भारतीय धरती पर है.
भारतीय दौरे पर सबसे ज्यादा चर्चा पिच को लेकर हो रही है. लेकिन इसके साथ ही कुछ खिलाड़ी भी हैं जिन पर लोगों की खास नजरें रहेंगी. इनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं.
भारत के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के लिए बडी़ मुश्किल हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में पुजारा भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने सात पारियों मं 74.43 के औसत से 521 रन बनाए थे.
इसके बाद पुजारा अपनी फॉर्म को जारी नहीं रख पाए. इसके चलते उन्हें टेस्ट टीम से बाहर भी होना पड़ा. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज फिर इंग्लिश काउंटी ससेक्स के लिए खेलने गया, जहां उन्होंने खूब रन बनाए.
पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली का मानना है कि गुरुवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज के लिए बहुत अहम होने वाली है. गांगुली ने इशारा दिलाया कि पुजारा ने बड़ी टीमों के खिलाफ सेंचुरी नहीं लगाई है.
स्पोर्टस्टार को दिए इंटरव्यू में गांगुली ने कहा, 'वह (पुजारा) अपने करियर का 100वां टेस्ट दिल्ली में खेलेंगे. यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. वह 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के 13वें खिलाड़ी होंगे. लेकिन इस दौरान उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ खेलन दिखाना होगा क्योंकि बीते तीन साल उनके लिए बहुत अच्छे नहीं रहे हैं. यहां तक कि उन्हें भी एक अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के सामने सेंचुरी बनाने की जरूरत है. यह उनके लिए बहुत बड़ी सीरीज होने वाली है'
पुजारा ने हाल ही में लंबे वक्त के इंतजार के बाद बांग्लादेश के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी. उन्होंने 130 गेंद पर 102 रन की पारी खेली थी.
COMMENTS