×

VIDEO: आखिर पुजारा को हुआ क्या है?, लगातार दूसरे वनडे में ठोका ताबड़तोड़ शतक

भारत के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में रनों का अंबार लगाए जा रहे हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के बाद अब ससेक्स की ओर से पुजारा वनडे में ताबड़तोड़ शतक जड़ रहे हैं। पुजारा ने रॉयल लंदन वनडे कप में लगातार ताबड़तोड़ दूसरा शतक लगाने के साथ ही उन आलोचकों का मुंह बंद कर दिया… Continue reading Cheteshwar Pujara Scores 174 Off 131 Registers 2nd Consecutive Century In Royal London One-Day Cup

@cheteshwar1

भारत के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में रनों का अंबार लगाए जा रहे हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के बाद अब ससेक्स की ओर से पुजारा वनडे में ताबड़तोड़ शतक जड़ रहे हैं। पुजारा ने रॉयल लंदन वनडे कप में लगातार ताबड़तोड़ दूसरा शतक लगाने के साथ ही उन आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है जो उन्हें सिर्फ टेस्ट क्रिकेट का बल्लेबाज समझते हैं।

पुजारी की बल्लेबाजी दिन गुजरने के साथ ही खतरनाक होती जा रही है जिसका अंदाजा उनकी 174 रनों की तूफानी पारी से लगाया जा सकता है। पुजारा ने रविवार यानी 14 अगस्त को रॉयल वनडे कप टूर्नामेंट में सरे के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 20 चौके और 5 छक्कों के दम पर महज 131 गेंदों में 174 रन बना डाले। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132 का रहा।

लिस्ट ए क्रिकेट में लगभग 55 के औसत से रन बनाने वाले पुजारा का 50 ओवर के प्रारूप में ये 13वां शतक है। वहीं, पुजारा के लिस्ट-ए करियर की ये सर्वश्रेष्ठ पारी है।

इस शतक से दो दिन पहले ही पुजारा ने वॉरविकशायर के खिलाफ सिर्फ 79 गेंदों में 107 रनों की लाजवाब पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी लगाए। इस मैच के दौरान उन्होंने एक ओवर में ताबड़तोड़ 22 रन बटोरने का कमाल भी किया था।

बता दें, पुजारा का इ्ंग्लैंड में बल्ला जमकर रन उगल रहा है। वनडे मैचों से पहले पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 2 में ससेक्स की ओर से 8 मैचों की 13 पारियों में 1094 रन ठोके थे। इस दौरान उनका औसत 109 का था और उनके बल्ले से 2 दोहरे शतक समेत कुल 5 शतक निकले।

 

trending this week