MS Dhoni (File Photo) @ AFPभारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की रिटायरमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है। वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी जल्द ही क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। सोशल मीडिया पर चल रही सभी तरह की अफवाहों पर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने स्पष्ट जवाब दिया।
पढ़ें:- India vs South Africa: भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मौका
तमाम तरह की बातों के बीच भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर फैन्स के साथ साझा की। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2016 की यह तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान की है।
इस तस्वीर में विराट कोहली को सिर पर बल्ला रखे देखा जा सकता है। दूसरे छोर पर महेंद्र सिंह धोनी अपने कैप्टन कूल अंदाज में शांत नजर आ रहे हैं। विराट ने ट्वीट में लिखा, “इस गेम को मैं कभी नहीं भूल सकता हूं। महेंद्र सिंह धोनी ने मुझे फिटनेस टेस्ट के दौरान दौड़ने की तर्ज पर ही भगाया था।”
पढ़ें:- अभिमन्यु ईश्वन बोले- मैं अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के लिए हूं पूरी तरह से तैयार
विराट के इस ट्वीट के बाद धोनी के रिटायरमेंट की खबरों ने और तूल पकड़ लिया। जिसके बाद एमएसके प्रसाद से भी इस बाबत बातचीत की गई। उन्होंने साफ किया कि धोनी की रिटायरमेंट को लेकर कोई अपडेट नहीं है। यह खबर गलत है।