टीवी कमेंटेटर के साथ फ्लर्ट करते दिखे क्रिस गेल
गेल ने सवाल कर रही महिला कमेंटेटर मेल मैक्लाफ्लीन को मैच के बाद ड्रिंक का ऑफर दे डाला
YouTube screenshot.
बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनगेड्स और होबार्ट हरिकेन के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान मेलबर्न रेनगेड्स के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल महिला कमेंटेटर मैक्लॉलिन के साथ फ्लर्ट करते दिखे। मैदान पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और मैदान के बाहर अपनी पार्टियों के लिए मशहूर गेल ने मैच के दौरान ही सवाल जवाब कर रही मैक्लाफ्लीन से मैच के बाद ड्रिंक पर जाने की बात कहते हुए गेल हंस पड़े। गेल के इस बर्ताव से मैक्लॉलिन घबरा गई, लेकिन खुद को संभालते हुए उन्होने अगला सवाल किया। जबकि क्रिस गेल ये इसके बावजूद हंसते रहे लेकिन मैक्लॉलिन से कोई जवाब ना मिलता देख उन्होने अगले सवाल का जवाब देने लगे। ALSO READ: अफगानिस्तान बनाम जिंबाब्वे चौथे वनडे का फुल स्कोरकार्ड
बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनगेड्स के लिए खेलने वाले क्रिस गेल होबार्ट हरिकेन के खिलाफ मैच में 15 गेंदों पर 41 रन की आतिशी पारी खेलकर आउट हुए। अपनी 41 रन की पारी में गेल ने 4 चौके और 3 छक्के जमाए। आउट होकर जैसे ही गेल डगआउट लौटे मैक्लॉलिन ने उनकी बल्लेबाजी के संबंध में उनसे सवाल किये। सवाल का जवाब देते हुए अपनी बिंदास छवि के लिए मशहूर गेल ने जीत की उम्मीद जताई और मैक्लॉलिन को मैच के बाद ड्रिंक का ऑफर दे डाला। जिसके बाद महिला कमेंटेटर को शर्मिंदगी महसूस हुई। गौरतलब है कि मैक्लॉलिन क्रिकेट के सबसे खूबसूरत कमेंटेटरों में एक है, ट्वीटर पर उनके सत्तर हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं।
गेल की आतिशी पारी की मदद से मेलबर्न रेनगेड्स ने मैच आसानी से जीत लिया। बिग बैश के इस सीजन में क्रिस गेल अपनी तूफानी बल्लेबाजी के अलावा भी कई कारणों से चर्चा में रहे। सबसे पहले उनके गोल्डेन बल्ले पर बवाल मचा तो कुछ मैचों के बाद ही वो टी-20 क्रिकेट में 600 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने और अब महिला कमेंटेटर के साथ फ्लर्टिंग का ये किस्सा सामने आ गया। फिलहाल क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि गेल बल्ले और बातों से दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे। ALSO READ: साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट का फुल स्कोरकार्ड
COMMENTS