वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने लिस्ट ए करियर का अंत शानदार शतक के साथ किया है। सुपर 50 2018 के मुकाबले में गेल ने जमैका की तरफ से अपना आखिरी मुकाबला खेला। बारबाडोस के खिलाफ शानदार शतक जमाकर गेल ने टीम को जीत दिलाई और लिस्ट ए क्रिकेट को अलविदा कहा।
मैच से पहले ही क्रिस गेल ने इस बात की घोषणा कर दी थी कि बारबाडोस के खिलाफ जमैका की तरफ से यह उनका आखिरी मैच होगा। टीम की तरफ से ओपनिंग करने उतरे क्रिस गेल को दोनों ही टीम के खिलाड़ियो की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गेल ने अपने आखिरी मुकाबले में 114 गेंद पर शानदार 122 रन की पारी खेल इसे यादगार बनाया। इस पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए जबकि 8 शानदार छक्का भी मारा।
मैच के बाद गेल ने कहा, ”जमैका के लिए अखिरी 50 ओवर के मुकाबले में शतक लगाने बहुत ही सुखद रहा। मैं हमेशा ही ऐसा ही कुछ करने की सोचा करता था। टीम को जीत दिलाना इसे और भी खास बनाता है।”
गेल ने क्रिकइंफो से बात करते हुए बताया। ”अपने देश की तरफ से खेलना हमेशा ही काफी खुशी देता है। मैं धन्यवाद देता हूं और शुक्रगुजार हूं कि 39 साल की उम्र में यहां खड़ा हूं और जमैका के लिए आखिरी मैच में शतक बना पाया।”
उन्होने आगे कहा, ”अभी वैसे तो उनके अंदर काफी कुछ बाकी है लेकिन क्रिकेट के अलावा भी जिंदगी होती है इसलिए मुझे उसका भी आनंद उठाना है। 25 साल से क्रिकेट खेल रहा हूं यह व्यक्तिगत तौर पर काफी बड़ी उपलब्धि है। अब मेरा परिवार मेरे साथ है। उनके साथ जितना संभव हो उतना वक्त बिताना चाहूंगा और बच्चों को बड़ा होते देखना है।”