Advertisement
धोनी से मिले 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल, तस्वीर शेयर कर 'माही' के लिए लिखी यह बात
महेंद्र सिंह धोनी इस समय आईपीएल की तैयारियों में व्यस्त हैं. कहा जा रहा है कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल होगा.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस समय आईपीएल की तैयारियों में व्यस्त हैं. कुछ दिन पहले धोनी की सौरव गांगुली से मुलाकात की तस्वीरें वायरल हुई थी, इसके अलावा धोनी के अलग-अलग लुक की तस्वीरें भी सामने आती रहती हैं. अब क्रिस गेल ने धोनी के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
क्रिस गेल ने धोनी के साथ मुलाकात की तीन तस्वीरें फेसबुक पर शेयर की है. इन तस्वीरों के साथ क्रिस गेल ने लिखा...लीजेंड्स अमर रहे. वायरल हो रहे इस तस्वीर पर दोनों क्रिकेटर्स मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि क्रिस गेल इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं, वहीं धोनी आईपीएल को लेकर अपनी तैयारी कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि धोनी का इस सीजन आखिरी आईपीएल हो सकता है. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने धोनी की कप्तानी में चार बार आईपीएल का खिताब जीता है. साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली चेन्नई इस टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम है. मुंबई इंडियंस के नाम पांच आईपीएल खिताब है.
COMMENTS