×

पुरुषों के वनडे मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बनेंगी क्लेयर पोलोसाक

31 साल की ऑस्ट्रेलियाई अंपायर क्लेयर पोलोसाक आज इतिहास रचेंगी।

क्लेयर पोलोसाक (Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसाक आज क्रिकेट इतिहास में बड़ा इतिहास रचने जा रही हैं। आज जब वो आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन 2 के फाइनल में मैदान में उतरती हैं, तो क्लेयर पुरुषों के वनडे मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बनेंगी। बता दें कि क्लेयर पुरुषों के घरेलू मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला का खिताब पहले ही हासिल कर चुकी हैं।

पोलोसाक ने कहा, “मैं एक पुरुष एकदिवसीय मैच में शामिल होने वाली पहली महिला अंपायर बनने के लिए रोमांचित हूं और मैं अंपायर के तौर पर कितनी दूर आ गई हूं। ये वास्तव में महिला अंपायरों को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है और कोई कारण नहीं है कि महिलाएं क्रिकेट में अंपायर नहीं कर सकती हैं। ये बाधाओं को तोड़ने के बारे में है, जागरूकता पैदा करना ताकि अधिक महिलाएं इस भूमिका में आ सकें।”

31 साल की पोलोसाक महिला क्रिकेट अधिकारियों के लिए नए पैमाने तैयार कर रही हैं। वो पहली महिला अंपायर हैं जो महिला क्रिकेट के 15 वनडे मैचों में शामिल रही हैं। साथ ही पोलोसाक बड़े ICC टूर्नामेंट्स का हिस्सा भी रही हैं। क्लेयर इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए ICC महिला T20 विश्व कप 2018 के सेमीफाइनल में बतौर अंपायर मौजूद थी। उससे पहले 2017 में खेले गए महिला वनडे विश्व कप के चार मैचों में क्लेयर ने अंपायरिंग की थी।

ये भी पढ़ें: रोहित-गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई प्लेऑफ के करीब

साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया में पुरुषों के लिस्ट ए मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बनने के बाद पोलासाक ने पिछले साल दिसंबर में अपनी दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एलोइस शेरिडन के साथ महिला बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेले गए मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया में एक पेशेवर मैच में हिस्सा लेने वाली पहली अंपायर बनीं।

trending this week