कोच आर्थर ने कहा- मैदान पर वापसी के लिए तैयार है श्रीलंका
बीसीसीआई ने हाल ही में जून में होने वाला श्रीलंका दौरा रद्द किया है।
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने भले ही कोरोना वायरस की वजह से भारत का दौरा रद्द कर दिया हो लेकिन ये उपमहाद्वीपीय टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोबारा कदम रखने को तैयार है। कोच मिकी ऑर्थर का कहना है कि शुक्रवार से टीम लॉकडाउन के बाद पहला ट्रेनिंग शुरू करेगी।
इस महीने की शुरुआत में शुरू हुआ "रिटर्न-टू-प्ले" कार्यक्रम सफल रहा था, आर्थर ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने 13 खिलाड़ियों के लिए पहले आवासीय प्रशिक्षण को आयोजित किया।
उन्होंने कहा, "हमने काफी कंडीशनिंग की है और हर दिन हमने उनकी गेंदबाजी को आगे बढ़ाया है। इसलिए वे अगले महीने तक लगभग तैयार होंगे, वो क्रिकेट खेलने के लिए तैयार होंगे।"
टीम का अगला प्रशिक्षण सेशन लगभग एक हफ्ते बाद होने वाला है, हालांकि श्रीलंका को अभी भी पता नहीं है कि वे फिर कब खेलेंगे। टीम इंडिया जो इस महीने तीन वनडे और तीन टी20 मैचों के लिए श्रीलंका का दौरा करने वाली थी, उन्होंने COVID-19 महामारी के कारण दौरे को रद्द कर दिया है।
श्रीलंका में क्रिकेट पर 13 मार्च को ब्रेक लगा था, जब इंग्लैंड ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले हुए एक अभ्यास मैच के बीच में स्वदेश लौटने का फैसला किया था। आर्थर ने 20 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद राष्ट्रीय टीम में कई खिलाड़ियों के लिए होम-ट्रेनिंग सेशन आयोजित किए थे।
कोलंबो में लगे 24 घंटे के कर्फ्यू में 27 मई को ढील दी गई थी, लेकिन रात का कर्फ्यू अभी भी लागू है। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा कि राजधानी में 24 घंटे के कर्फ्यू में राहत के बाद भी अभ्यास करना आसान नहीं होगा।
करुणारत्ने ने कहा, "जब हम पहले दिन अभ्यास कर रहे थे तब भी ये वास्तव में काफी मुश्किल था, लेकिन अब मैं अपनी फिटनेस को वापस पा रहा हूं। हम फिर से वापसी कर अच्छी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रहे हैं।"
COMMENTS