×

मुनरो की विस्फोटक पारी, शाहरुख की टीम तीसरी बार बनीं CPL चैंपियन

रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में त्रिनबागो की टीम ने कॉलिन मुनरो के तूफानी अर्धशतक की बदौलत गुयाना अमेजन वॉरियर्स को आठ विकेट से हरा दिया।

Colin Munro made 68* off 39 balls to take Trinbago Knight Riders to the CPL title. @CPL

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स  ने तीसरी बार कैरेबियन प्रीमियर लीग के खिताब पर कब्जा जमाया है। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में त्रिनबागो की टीम ने कॉलिन मुनरो के तूफानी अर्धशतक की बदौलत गुयाना अमेजन वॉरियर्स को आठ विकेट से हरा दिया।

लगातार दूसरी बार त्रिनबागो बनी चैंपियन

इस जीत के साथ ही किंग खान की त्रिनबागो नाइट राइडर्स  लगातार दो बार यह खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है। पिछले साल भी कैरेबियन प्रीमियर लीग पर नाइट राइडर्स की टीम ने ही कब्जा जमाया था। यह टीम का तीसरा जबकि लगातार दूसरा CPL का खिताब है। साल 2015 में टीम ने पहली बार इसे जीता था उसके बाद 2017 और अब 2018 में भी इस ट्रॉफी को जीतने में कामयाबी हासिल की है।

फाइनल में त्रिनबागो की आसान जीत

टॉस जीतकर त्रिनबागो के कप्तान डीजे ब्रावो ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुयाना की टीम 9 विकेट पर महज 147 रन का स्कोर ही खड़ा कर पाई। ल्यूक रोंची ने 35 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रन बनाए जबकि शिमरॉन हेटमेयर ने 15 और जेसन मोहम्मद ने 24 रनों की पारी खेली।

मुनरो का धमाकेदार अर्धशतक

दिनेश रामदीन और ब्रेंडन मैक्कुलम ने नाईट राइडर्स को अर्धशतकीय साझेदारी कर शानदार शुरुआत दिलाई। मैक्कुलम के रूप में टीम को पहला झटका लगा उसके बाद रामदीन भी 24 रन बनाकर आउट हो गए। कॉलिन मुनरो ने महज 39 गेंद पर 68 रन की आतिशी पारी खेल टीम को जीत तक पहुंचा दिया। मुनरो ने 6 चौके और तीन छक्के लगाए।

trending this week