Nasser Hussain @ Twitterइंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ( Nasser Hussain) ने कहा है कि इस समय खेल अप्रासांगिक हैं और लोगों के पास कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण खेल से कहीं ज्यादा अहम बातें चिंता करने के लिए हैं। कोविड-19 के कारण पूरे विश्व में अभी तक 18,000 से अधिक लोगों की जान चली गई है। इस बीमारी के कारण ओलम्पिक खेलों को भी एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
क्रिकेट जगत भी इसके कारण काफी प्रभावित हुआ है। इस समय कोई भी क्रिकेट गतिविधि नहीं हो रही है। हुसैन ने डेली मेल से कहा, “चीजों को बड़े पैमाने पर देखा जाए तो इस समय खेल अप्रासंगिक हो गए हैं और इससे भी कहीं ज्यादा अहम चीजें हैं। लेकिन, खेल कई लोगों की जिंदगी में काफी बड़ा रोल निभाता है और हम जल्दी वापसी करेंगे।”
पढ़ें:- धवन की हालत को देख वार्नर की छूटी हंसी, शोएब मलिक ने पूछा क्या डील हुई है ?
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान से जब पूछा गया कि भविष्य में बिना दर्शकों के खेलना एक विकल्प हो सकता है तो उन्होंने कहा, “अगर हम दर्शक को देखने के लिए कुछ दे रहे हैं तो ठीक है, लेकिन यह तभी होना चाहिए जब यह बिल्कुल सुरक्षित हो क्योंकि सिर्फ एक खिलाड़ी को यह वायरस होगा और फिर दोबारा से चीजें बंद कर दी जाएंगी।”
पढ़ें:- बेटियों का ख्याल रखकर सेल्फ आइसोलेशन के दिन बिता रहे हैं डेविड वार्नर, नाम रखा Bulls Daycare
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 28 मई तक अपनी सभी पेशेवर क्रिकेट गतिविधियों को बंद कर दिया है।