Coronavirus Effect: पीएसएल बीच में ही छोड़कर स्‍वदेश लौटेंगे मोइन अली-जेसन रॉय सहित ये खिलाड़ी

Coronavirus Effect: पीएसएल बीच में ही छोड़कर स्‍वदेश लौटेंगे मोइन अली-जेसन रॉय सहित ये खिलाड़ी

Coronavirus Update: कोरोनावायरस के कारण IPL 2020 को भी अपने तय कार्यक्रम से आगे स्‍थगित कर दिया गया है.

Updated: March 13, 2020 4:12 PM IST | Edited By: Sandeep Gupta
Coronavirus Update: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2020) में भाग ले रहे इंग्लैंड के क्रिकेटर तुरंत स्वदेश रवाना होंगे। इंग्लैंड के कई शीर्ष खिलाड़ी मोईन अली, जेम्स विन्स, समित पटेल, लियाम डॉसन, एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, क्रिस जॉर्डन, जेसन रॉय,और टॉम बैंटन पीएसएल में खेल रहे हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारी ने कहा, ‘‘हर खिलाड़ी के पास लौटने का अधिकार है, अगर वह ऐसा चाहता है। इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों ने अपनी फ्रेंचाइजी को सूचित कर दिया है कि वे कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर उत्पन्न हुए मौजूदा हालात के कारण स्वदेश लौटना चाहते हैं।’’

पीसीबी ने गुरूवार को पीएसएल के बचे हुए मैचों को खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया। एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने पुष्टि की कि इंग्लैंड के खिलाड़ी तुंरत स्वदेश लौटना चाहते हैं। ‘‘हम नहीं जानते कि ऐसा कब होगा क्योंकि पीसीबी इस मामले को देख रही है लेकिन हां, वे स्वदेश लौट रहे हैं।’’

LIVE SCOREBOARD

Advertisement