Advertisement

अफगानी रिफ्यूजी ने दिखाया इंग्लैंड में फिरकी का जादू, टीम को दिलाई 710 दिन बाद जीत

काउंटी चैंपियनशिप, डिविजन-2: ग्लैमॉर्गन के खिलाफ हमीदुल्लाह कादरी ने लिए 5 विकेट

अफगानी रिफ्यूजी ने दिखाया इंग्लैंड में फिरकी का जादू, टीम को दिलाई 710 दिन बाद जीत
Updated: June 30, 2017 4:15 PM IST | Edited By: Anoop Singh

डर्बीशायर की टीम ने दर्ज की जीत© Getty Images डर्बीशायर की टीम ने दर्ज की जीत© Getty Images

इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप की डिविजन 2 में डर्बीशायर ने ग्लैमॉर्गन को 39 रनों से हरा दिया। डर्बीशायर ने 710 दिन बाद काउंटी चैंपियनशिप में जीत हासिल की। आखिरी बार डर्बीशायर की टीम 2015 में जीती थी। डर्बीशायर की इस जीत में सबसे बड़ी भूमिका निभाई ऑफ स्पिनर हमीदुल्लाह कादरी ने, जिन्होंने दूसरी पारी में 60 रन देकर 5 विकेट झटके और ग्लैमॉर्गन की टीम 172 रन पर ऑल आउट हो गई।

They beat Glamorgan to claim their first Champ win since July 2015 pic.twitter.com/9wOA2nyjNR

— County Championship (@CountyChamp) June 29, 2017

आपको बता दें 16 साल के हमीदुल्लाह कादरी अफगानिस्तान के नागरिक हैं और वो रिफ्यूजी के तौर पर इंग्लैंड में रह रहे हैं। कादरी अपने फर्स्ट क्लास करियर का पहला मैच खेल रहे थे और उसी मुकाबले में उन्होंने अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। अफगानिस्तान के कांधार में जन्मे कादरी डर्बीशायर के लिए सबसे कम उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं।

अपनी टीम को मैच जिताने के बाद हमीदुल्लाह कादरी ने बीबीसीसी रेडियो को कहा, 'ये जीत शानदार है, टीम को दो सालों के बाद जीत मिली है। टीम के सभी खिलाड़ी बेहद खुश हैं और उन्होंने गेंदबाजी के दौरान मेरी खासा मदद की। मैंने मैच में अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन किया। करियर का पहला 5 विकेट हॉल टीम की जीत में काम आया ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है।' ये भी पढ़ें: साल 2019 का विश्व कप खेलने के लिए एबी डीविलियर्स को देनी होगी बड़ी ‘कुर्बानी’?

कादरी ने आगे कहा, 'एक युवा खिलाड़ी के तौर पर आप हर मौके का फायदा उठाना चाहते हैं और मैंने ऐसा ही किया। मैंने अपनी ताकत पर भरोसा किया। मैं जानता हूं कि मैं फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हूं। मैं खुश हूं कि मैंने पहले ही मैच में अच्छा प्रदर्शन किया।'

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement