Ajinkya Rahane@AFPभारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने काउंटी क्रिकेट में शतक के साथ शुरुआत की है। रहाणे ने हैम्पशायर की ओर से खेलते हुए नॉटिंघमशॉयर के खिलाफ शानदार 119 रन की पारी खेली।
पढ़ें: टीम इंडिया की पेस बैटरी वर्ल्ड कप में कहर बरपाने को तैयार
काउंटी क्रिकेट के अपने डेब्यू मैच में शतक ठोकने वाले रहाणे तीसरे भारतीय हैं। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 197 गेंदों पर 14 चौके लगाए। रहाणे ने हैम्पशॉयर के कप्तान सैम नॉर्थईस्ट के साथ मिलकर 257 रन की साझेदारी की। सैम ने भी शतकीय पारी खेली।
रहाणे से पहले जिन दो भारतीयों ने अपने डेब्यू मैच ही शतकीय पारी खेली है उनमें मुरली विजय और पीयूष चावला हैं। विजय ने एसेक्स के लिए नॉटिंघमशॉयर के खिलाफ 2018 में जबकि चावला ने ससेक्स के लिए वारेस्टरशॉयर के खिलाफ 2008 में अपने पहले ही मैच में शतक ठोका था।
पढ़ें: कुलदीप-चहल कोहली के ‘ब्रह्मास्त्र’, इंग्लैंड की सपाट पिचों पर दिखाएंगे कमाल
रहाणे पहली पारी में महज 10 रन बनाकर ही आउट हो गए थे। हैम्पशॉयर ने पहली पारी में 310 रन बनाकर 71 रन की बढ़त हासिल की। दाएं हाथ के इस अनुभवी बल्लेबाज ने दूसरी पारी में शानदार सैकड़ा जड़ा जिसकी बदौलत उनकी टीम शुरुआती झटकों से उबरने में सफल रही। हैम्पशॉयर ने दोनों ओपनों जो वेदर्ली और ओलिवर सोम्स के विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए थे।