×

खेल पंचाट ने उमर अकमल को लिखित दलीलें पेश करने के लिए 20 दिन का समय दिया

30 वर्षीय के उमर विकेटकीपर कामरान अकमल (Kamran Akmal) के भाई हैं

खेल पंचाट (Court of Arbitration for Sports) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और टेस्ट बल्लेबाज उमर अकमल (Umar Akmal) को 20 दिन के अंदर लिखित दलीलें पेश करने के लिए कहा है। पीसीबी ने स्पॉट फिक्सिंग(Spot Fixing)  के मामले में उमर पर तीन साल का प्रतिबंध लगाया था जिसे पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) फकीर मुहम्मद खोखर ने स्वतंत्र न्यायाधीश की हैसियत से घटाकर 18 महीने कर दिया था।

CPL 2020: 10 में से 10 मैच जीतकर सेमीफाइनल पहुंची त्रिनबागो नाइट राइडर्स

पीसीबी ने इसके बाद उमर की सजा को बरकरार रखने के लिए पंचाट का दरवाजा खटखटाया जबकि इस बल्लेबाज ने प्रतिबंध पूरी तरह से हटाने के लिये याचिका दायर की है।

उमर से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि उनके अधिवक्ता को पंचाट से एक ईमेल मिला है जिसमें 20 दिनों के अंदर दलीलें पेश करने को कहा गया है। उन्होंने कहा‘पंचाट को मामले पर फैसला करने में लगभग तीन महीने लगेंगे और दोनों पक्षों की लिखित दलीलों / बयानों का आकलन करने के बाद सुनवाई के लिए तारीख मिलने की संभावना है।’

ENG vs AUS: पहले टी20 में इंग्‍लैंड ने डाली धीमी गति से गेंदबाजी, ICC ने की कार्रवाई

30 वर्षीय के उमर विकेटकीपर कामरान अकमल (Kamran Akmal) के भाई हैं। उन्होंने 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट, 121 एकदिवसीय और 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

trending this week