×

बांग्‍लादेश की जीत से खुश हैं कोच वॉल्‍श, विंडीज के प्रदर्शन से हुई निराशा

बांग्‍लादेश ने वेस्‍टइंडीज को अपने घर में टेस्‍ट सीरीज में 2-0 से मात दी।

Courtney Walsh © AFP

Courtney Walsh (File Photo) © AFP

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के दौरान बांग्‍लादेश की टीम ने पहली बार अपने टेस्‍ट इतिहास में पारी के अंतर से मैच जीता। मेजबान बांग्‍लादेश दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज 2-0 से जीतने में कामयाब रही। वेस्‍टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज और मौजूदा समय में बांग्‍लादेश की टीम के गेंदबाजी कोच कोर्टनी वॉल्‍श ने सीरीज के नतीजों पर मिली जुली प्रतिक्रिया दी।

वॉल्‍श ने कहा कि मैं टीम की जीत से काफी खुश हूं, लेकिन जिस तरह से वेस्‍टइंडीज की टीम ने मैच के दौरान घुटने टेक दिए उसे देखते हुए मैं वेस्‍टइंडीज का नागरिक होने के नाते दुखी हूं। कोर्टनी वॉल्‍श टेस्‍ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। अपने टेेेेस्‍ट करियर के दौरान उन्‍होंने कुल 519 विकेट निकाले।

कोर्टनी वॉल्‍श ने कहा, “मैं कह सकता हूं कि जिस तरह से चीजें घटित हुई हैं उसे लेकर मैं काफी निराश हूं, लेकिन सच्‍चाई ये है कि बांग्‍लादेश की टीम के साथ जुड़ने से मैं काफी खुश हूं। हम जीतने की स्थिति में हैं। ऐसे में मेरा सम्‍मान बना हुआ है। हां, वेस्‍टइंडीज का नागारिक होने के नाते आप टीम की परफॉर्मेंस से जरूर निराश होंगे।”

कोर्टनी वॉल्श ने अंत में कहा, “टेस्‍ट मैच और टेस्‍ट सीरीज जीतने के लिए हम ज्‍यादा से ज्‍यादा स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरना चाहते थे। हमने ऐसा किया भी है। अब हम उम्‍मीद करते हैं कि जब हम न्‍यूजीलैंड पहुंचेंगे तो वहां सीमर्स को ज्‍यादा मौके मिलेंगे। वहां हमें अलग तरह की विकेट खेलने के लिए मिलेगी। हमारी टीम को इस मौके का फायदा उठाना चाहिए।”

trending this week