Curtly Ambrose- Courtney Walsh © Getty Images
वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब उनके या कर्टली एम्बरोज जैसा कोई तेज गेंदबाज नहीं होगा लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि तेज गेंदबाजी का स्तर गिरता जा रहा है।वाल्श ने प्रेस ट्रस्ट को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘आपको मेरे या कर्टली एम्बरोज जैसा कोई गेंदबाज देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि हम लंबे समय पहले रिटायर हो चुके हैं। नई पीढ़ी अपनी तकनीक लेकर आएगी। जब मैं खेलता था तो मैने वही किया जो वेसले हॉल और एंडी रॉबटर्स ने मुझे सिखाया। यदि इन सीनियर खिलाड़ियों से सलाह लेकर उस पर अमल किया जाए तो आप बेहतर गेंदबाज ही बनेंगे।’’
Video: जब राशिद खान पर भड़के शाहिद आफरीदी
वाल्श ने कहा कि आधुनिक तेज गेंदबाज खेल में समय के साथ होते जा रहे बदलावों से सामंजस्य बिठाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘खेल के सभी पहलुओं में बदलाव आए हैं लिहाजा मुझे नहीं लगता कि तेज गेंदबाजी में गिरावट आ रही है। आपको अपने खेल में सुधारने के लिए परंपरागत तेज गेंदबाजी और नई तकनीक का तालमेल बनाना होगा जो कि हो रहा है।’’
उन्होंने कहा कि विविधता शुरू ही से खेल का अंग थी लेकिन आजकल के गेंदबाज इस पर ज्यादा निर्भर हैं। वाल्श ने कहा, ‘‘हमारे पास धीमी गेंद, तेज यार्कर, धीमे यार्कर पहले भी थे। अब तकनीक इसे दिखा रही है। विविधता के बावजूद निरंतरता और सटीक गेंदबाजी जरूरी है।’’
मौजूदा गेंदबाजों में वह इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी का नाम नहीं लूंगा लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज बेहतरीन है। क्रिकेट के लिए ये अच्छा है।’’