×

अपने खिलाड़ियों में कोरोनावायरस के लक्षण को ट्रैक करने के लिए BCB ने लॉन्च की ऐप

अब तक 70 खिलाड़ी इस ऐप को अपने फोन पर इंस्टॉल कर चुके हैं

बांग्लादेश क्रिकेट  टीम के पूर्व कप्तान मशरेफ मुर्तजा और दो अन्य पूर्व क्रिकेटर नजमुल इस्लाम और नफीस इकबाल कोरोना वायरस से संक्रमित  पाए गए हैं. खिलाड़ियों की मदद की कवायद के तहत बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने ‘कोविड-19 वेल बीइंग ऐप’ लॉन्च की है. इस एप के जरिए खिलाड़ियों को संक्रमण की इस बीमारी से संबंधित लक्षणों को ट्रैक करने में मदद मिलेगी.

बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने ‘द डेली स्टार’से कहा, ‘इस ऐप से खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस बरकरार रखने में मदद मिलेगी और बोर्ड उनका रिकॉर्ड रख पाएगा तथा उनकी फिटनेस और स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रख पाएगा.’

चौधरी ने बताया कि अब तक 70 खिलाड़ी इस ऐप को अपने फोन पर इंस्टॉल कर चुके हैं.

उन्होंने कहा, ‘यह खिलाड़ियों को एक जगह लाने के लिए है और बीसीबी ने इसे मुख्य रूप से अनुबंधित खिलाड़ियों (पुरुष, महिला और अंडर-19 टीम) के लिए शुरू किया है लेकिन हमारी योजना अधिक खिलाड़ियों को इससे जोड़ने की है.’

श्रीलंंका दौरा रद् किया 

बांग्लादेश टीम को अगले महीने श्रीलंका का दौरा करना था लेकिन -19 महामारी को देखते हुए बोर्ड ने बुधवार को दौरे को रद् करने की घोषणा की. बोर्ड ने श्रीलंकाई बोर्ड को बताया कि मौजूदा स्थिति में हम इंटरनेशनल सीरीज नहीं खेल सकते क्योंकि इसके लिए खिलाड़ियों की तैयारी भी नहीं है.

trending this week