CPL 2019: कॉलिन मुनरो की धमाकेदार पारी के दम पर नाइट राइडर्स ने लगातार चौथी जीत दर्ज की
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने जमैका तलवाह्स को 41 रन से हराया।
कॉलिन मुनरो समेत शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने जमैका तलवाह्स को 41 रन से हराकर कैरेबियन प्रीमियर लीग में लगातार चौथी जीत हासिल की।
नाइट राइडर्स की ओर से सर्वाधिक रन प्लेयर ऑफ दे मैच रहे मुनरो ने बनाए। तीसरे नंबर पर खेलते हुए मुनरो ने 50 गेंदो पर 6 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 96 रन की नाबाद पारी खेली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाजों लेंडल सिमन्स और सुनील नरेन ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी बनाई। नरेन 20 रन बनाकर जहीर खान की गेंद पर बोल्ड हुए। जबकि सिमन्स ने 42 गेंदो पर 86 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
15वें ओवर में सिमन्स के रन आउट होने के बाद मुनरो ने कप्तान कीरोन पोलार्ड के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 88 रन जोड़े। इस साझेदारी के दम पर नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर 267 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका टीम की शुरुआत ठोस रही। कप्तान क्रिस गेल और ग्लेन फिलिप्स ने पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी बनाई। आठवें ओवर में गेल (39) को आउट कर मोहम्मद हसनैन ने नाइट राइडर्स को पहली सफलता दिलाई। कप्तान के आउट होने के बाद जमैका टीम ने लगातार विकेट खोए।
विकेटकीपर बल्लेबाज एक छोर से टिके रहे। फिलिप्स ने अपनी शानदार बरकरार रखी और एक और अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 32 गेंदो पर सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 62 रन बनाए। 12वें ओवर में पोलार्ड ने फिलिप्स को मुनरो के हाथों आउट करा जमैका टीम को बड़ा झटका दिया।
जेवलीन ग्लेन (34*) और रमल लुईस (37*) ने निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी और छठे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी बनाई लेकिन जमैका टीम 20 ओवर में 226 रन ही बना सकी और 41 रन के अंतर से मैच हार गई।
इस जीत के साथ जहां नाइट राइडर्स लगातार चौथा मैच जीतकर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है, वहीं अपने चारों लीग मैच हारकर जमैका टीम छठें नंबर पर बनी हुई है।
COMMENTS