×

ब्रैंडन किंग के शतक के दम पर फाइनल में पहुंची गुआना, दूसरे क्वालिफायर में त्रिनबागो से भिड़ेगी बारबाडोस

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 का फाइनल मैच 12 अक्टूबर को गुआना अमेजन वॉरियर्स और दूसरे क्वालिफायर की विजेता टीम के बीच खेला जाएगा।

ब्रैंडन किंग ने शतकीय पारी खेली (CPL)

ब्रैंडन किंग के धमाकेदार शतक की बदौलत गुआया अमेजन वॉरियर्स ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 30 से हराकर कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बना ली है। वहीं सैंट किट्स एंड नेविस पैट्रियॉट्स के खिलाफ एलिमिनेटर में जीत हासिल करने के बाद त्रिनबागो नाइट राइडर्स का सामना अब दूसरे क्वालिफायर में बारबाडोस से होगा।

गुआना में खेले गए पहले क्वालिफायर मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग ने 72 गेंदो पर 10 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 132 रनों की विस्फोटक पारी खेली। जिसकी मदद वॉरियर्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 218 रन बनाए।

जवाब में बारबाडोस टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रन ही बना सकी। वॉरियर्स की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने 4 ओवर में 50 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए। वहीं इमरान ताहिर और ओडियन स्मिथ को 2-2 सफलताएं मिली। वॉरियर्स ने 30 से मैच जीतकर फाइनल का टिकट पक्का किया।

वाइजैग में हार के बाद डु प्लेसिस ने कहा- पुणे में और आत्मविश्वास के साथ जाएंगे

गुआना में ही खेले गए एलिमिनेटर मैच में नाइट राइडर्स ने सैंट किट्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल कर दूसरे क्वालिफायर में जगह बनाई। टॉस जीतकर नाइट राइडर्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने सैंट किट्स टीम को 20 ओवर में 7 विकेट पर केवल 125 रन पर रोका।

त्रिनबागो की ओर से क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। वहीं सुनील नरेन और अली खान को 2-2 सफलताएं मिली। सैंट किट्स के लिए सर्वाधिक 55 रन लॉरी इवान्स ने बनाए।

रविचंद्रन अश्विन ने की मुरलीधरन की बराबरी, सबसे तेज 350 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

लेंडल सिमन्स की 51 रनों की पारी और पोलार्ड-दिनेश रामदीन की अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर नाइट राइडर्स ने 18.4 ओवर में केवल चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

10 अक्टूबर को नाइट राइडर्स दूसरे क्वालिफायर में बारबाडोस ट्राइडेंट्स का सामना करेगी। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम 12 अक्टबूर को गुआना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ सीपीएल 2019 का फाइनल मैच खेलेगी।

trending this week