×

CPL 2020 : इविन लुइस के तूफान में उड़े बारबाडोस ट्राइडेंट्स, सेंट किट्स नेविस का खुला खाता

बारबाडोस की ओर से रखे गए 152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स नेविस टीम ने 3 गेंद बाकी रहते 4 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली

ओपनर इविन लुइस (Evin Lewis) के धमाकेदार अर्धशतक की मदद से सेंट किट्स नेविस (St Kitts and Nevis Patriots) ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) के 11वें मैच में बारबाडोस ट्राइडेंट्स (Barbados Tridents) को 6 विकेट से पराजित कर दिया. सेंट किट्स की 4 मैचों में ये पहली जीत है. दो अंकों के साथ सेंट किट्स टीम  प्वाइंटस टेबले में सबसे निचले क्रम यानी छठे नंबर पर है.

बारबाडोस की ओर से रखे गए 152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स नेविस टीम ने 3 गेंद बाकी रहते 4 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज की. उसकी ओर से लुइस ने 60 गेंदों पर 2 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 89 रन की पारी खेली. बेन डंक 11 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि विकेटकीपर दिनेश रामदीन ने 22 रन का योगदान दिया.

क्रिस लिन ने 1 छक्के और दो चौकों की मदद से 16 रन की पारी खेली. बारबाडोस की ओर से काइल मायेर ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए.

इससे पहले बारबाडोस ने कोरी एंडरसन ( Corey Anderson 31), शाई होप (29),  एश्ले नर्स (25), जॉन्सन चार्ल्स (24),  और काइल मायेर (22) की मदद से 7 विकेट पर 151 रन बनाए. एंडरसन ने 19 गेंदों  पर 3 छक्के लगाए जबकि नर्स ने 17 गेंदों पर दो वहीं होप ने 19 गेंदों पर 2 छक्के उड़ाए.

लुइस को उनकी धमाकेदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

trending this week