मौजूदा चैंपियन बारबाडोस ट्राडेंट्स (Barbados Tridents) और सेंट कीट्स एवं नेविस पैट्रियट्स (St Kitts And Navis Patriots) की टीम दस लीग मैचों का कोटा पूरा करने से पहले ही कैरेबियाई प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League 2020) में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई हैं।
ICC को टेस्ट में एक ब्रांड की गेंद को मान्य कर देना चाहिए : वकार यूनिस
वारियर्स ने ट्राडेंट्स को कम स्कोर वाले मैच में छह विकेट से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की जबकि पैट्रियट्स और जमैका तल्लावाह का मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। इस मैच में केवल पांच ओवर का ही खेल हो पाया।
तीन टीमों को अभी दो-दो जबकि दो अन्य टीमों को एक-एक मैच खेलना है लेकिन सेमीफाइनल की चारों टीमें तय हो गई हैं। त्रिनबागो नाइटराइडर्स (Trinbago Knight Riders), गयाना अमेजन वारियर्स, सेंट लूसिया जॉक्स और जमैका तल्लावाह ने अंतिम चार में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है। अंतिम स्थिति बाकी मैचों के बाद तय होगी।
T20 में इंग्लैंड के सामने आज होगा ऑस्ट्रेलिया, जानें कहां होगी टक्कर
बारबाडोस के बल्लेबाज फिर से नहीं चल पाए और उसकी टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर नौ विकेट पर 89 रन ही बना पाई। उसकी तरफ से निचले क्रम के मिशेल सैंटनर (18) और नईम यंग (18) सहित चार खिलाड़ी दोहरे अंक में पहुंचे।
वॉरियर्स की तरफ से इमरान ताहिर (12 रन देकर तीन) और रोमेरियो शेफर्ड (22 रन देकर तीन) सफल गेंदबाज रहे। शिमरोन हेटमेयर (नाबाद 32), चंद्रपॉल हेमराज (29) और रॉस टेलर (नाबाद 16) की पारियों से वॉरियर्स ने 14.2 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया।
अन्य मैच में सेंट कीट्स एवं नेविस पैट्रियट्स ने जब 5.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 46 रन बनाये थे तभी बारिश आ गयी जिसके बाद आगे का खेल नहीं हो पाया। पैट्रियट्स के नौ मैचों में केवल तीन अंक हैं।